Chomu Crime: हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, सीकर जिले में बदमाशों ने उड़ा रखी थी नींद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1608555

Chomu Crime: हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, सीकर जिले में बदमाशों ने उड़ा रखी थी नींद

Jaipur News: राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं.पुलिस ने देर रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. 

Chomu Crime: हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, सीकर जिले में बदमाशों ने उड़ा रखी थी नींद

Jaipur News: राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं.पुलिस ने देर रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने हाइवे पर दर्जनों वारदात देना कबूल किया है.आरोपियों ने सीकर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी.

देर रात को भी बदमाशों ने सबसे पहले सीकर के श्रीमाधोपुर से कीया कार लूटी. बाद में इस कार में सवार होकर चौमूं इलाके में उदयपुरिया के पास बाइक सवार दो युवकों से रॉड सरिए से मारपीट पर मोबाइल और नगदी छीनकर फरार हो गए.चौमूं पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो थानाधिकारी विक्रांत शर्मा खुद मौके पर निकले.रात को आरोपियों का पीछा करते हुए एक ढाबे के पास से आरोपियों को पकड़ लिया.

आरोपी नितेश कुमावत,महिपाल मान,विकास वर्मा,संजू मरोडिया,प्रवीण उर्फ सिद्धार्थ ,विनोद उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया है.पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में करीब चोरी डकैती की 8 वारदात करना कबूल किया है. आरोपियों कब्जे से पुलिस ने लूटे गए 6 मोबाइल, एक बाइक, एक कार बरामद की है.आरोपियों ने दो दिन पहले रींगस इलाके से एक बाइक लूटी.उसके बाद कई जगह हाइवे पर मोबाइल और स्कूटी छिनने की वारदात अंजाम दिया.

इतना ही नहीं हरमाड़ा इलाके में एक पट्रोल पम्प पर पट्रोल डलवाकर उसे भी पैसे नहीं दिए और पट्रोल डालने का नोजल भी ले गए. श्रीमाधोपुर में कार लूटने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हाथों में सरिया लेकर कार चालक को जमकर पीटा है और फिर चाबी से गाड़ी स्टार्ट कर कार लेकर फरार हो जाते हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. ACP राजेन्द्र निर्माण ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है.

Trending news