मानसरोवर,प्रतापनगर,बरकत नगर, जवाहर नगर,सी स्कीम और चारदीवारी क्षेत्र में पेयजल संकट देखा जा रहा है.जबकि बीसलपुर डाउन स्ट्रीम में 1800 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है,लेकिन शहर को पेयजल सप्लाई आवश्यकता अनुसार नहीं की जा रही है.
Trending Photos
Jaipur: बीसलपुर बांध ओवरफ्लो होने के बाद भी जयपुर में पेयजल की सप्लाई अधूरी है. सितंबर में गर्मी के तीखे तेवर के बीच पेयजल की डिमांड फिर से बढ़ने लगी है. पिंकसिटी में 290 लाख लीटर तक पानी की डिमांड बढ़ गई है, लेकिन जलदाय विभाग ने सप्लाई सिर्फ 20 लाख लीटर ही बढ़ाई है. ऐसे में बीसलपुर में पर्याप्त पानी होने के बावजूद जयपुर में जलसंकट की स्थिति देखी जा रही है.
मानसरोवर,प्रतापनगर,बरकत नगर, जवाहर नगर,सी स्कीम और चारदीवारी क्षेत्र में पेयजल संकट देखा जा रहा है.जबकि बीसलपुर डाउन स्ट्रीम में 1800 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है,लेकिन शहर को पेयजल सप्लाई आवश्यकता अनुसार नहीं की जा रही है.
जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- दर्दनाक: पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चाकुओं से हमला कर मार डाला, फिर आत्महत्या कर ली
बीसलपुर जयपुर,टोंक,अजमेर और दौसा की 1 करोड़ 10 लाख की आबादी की प्यास बुझाता है. 8 महीने का पानी अबकी बार डाउनस्ट्रीम में छोडा गया है.चारों जिलों को सालभर में 12 टीएमसी पानी की सप्लाई की जाती है.जबकि 8 टीएमसी पानी को बीसलपुर से बर्बाद हो चुका है.