Jaipur News : जयपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक, करीब दस माह बाद हुई साधारण सभा की बैठक, पानी-बिजली-सडक का बैठक में छाया मुद्दा, अधिकारी नहीं सुनते जनप्रतिनिधियों की,जिप की बैठक में उठा मुद्दा
Trending Photos
Jaipur News : करीब दस माह बाद विकास कार्यों की समीक्षा और नए कार्यों के अनुमोदन के लिए जयपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख रमादेवी चौपडा की अध्यक्षता में हुई. जिला परिषद की बैठकों में उठने वाले मुद्दों और अपनी उपेक्षा से आहत जनप्रतिनिधि साधारण सभा में बिफर गए. पिछली बैठक में उठाए मुद्दों पर विभिन्न विभागों से सूचना नहीं मिलने व कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया. जनप्रतिनिधियों का आरोप था कि विकास कार्य करवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.
बैठक में अधिकारियों द्वारा तवज्जो नहीं दिए जाने से नाराज जिला परिषद सदस्यों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होने कहा की लापरवाह अधिकारियों पर चुप्पी साधने के बजाय एक्शन लेने की जरूरत है. जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में विकास के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस दोनों एक साथ खड़े नजर आए. मीटिंग में सबसे ज्यादा मुद्दा बिजली, पानी , सडक का उठा. इस पर सदन में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को उनकी ड्यूटी याद दिलाई.
उन्होंने गांवों में बिजली काटे जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे ध्यान से ड्यूटी करें और बिजली से गांवों को वंचित रखना शर्मनाक है. जनता के कामों को लेकर हमें इतना भी परेशान मत कीजिए कि हमें अपनी बात के लिए आगे उच्च स्तर पर जाना पडे. जिला प्रमुख रमादेवी चौपडा ने ने जिले के दूरस्थ इलाकों में गर्मियों में पानी की आपूर्ति को लेकर पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने कहा कि बहुत से अधिकारी जनप्रतिनिधियों की सुनाई नहीं करते हैं. अधिकारियों को कोई समस्या बताई जाती है, तो संतोषजन जवाब नहीं मिलता है.
खास तौर से बिजली और पानी के अधिकारी आम लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं करते हैं. जिला प्रमुख रमादेवी चौपडा ने कहा की जिले में पेयजल आपूर्ति मैनेजमेंट सुव्यवस्थित हो और जिले के प्रत्येक गांव ढाणी तक टैंकरों से पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई की जाए. जिले में वर्तमान परिस्तिथियों में पेयजल को प्राथमिकता देते हुए पेयजल सप्लाई सिस्टम को मजबूत बनाना होगा. इसमें सभी को सहयोग करना होगा. बैठक में जिला परिषद की वार्षिक कार्य योजना 2023-24 का अनुमोदन, साधारण सभा की सीमा में स्वीकृत किए जाने वाले कार्यो का अनुमोदन, नरेगा योजना में वार्षिक कार्य योजना 2023-24 का अनुमोदन, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन, आठ पट्टा पत्रावलियों का अनुमोदन, जिला परिषद की निजी आय-व्यय का अनुमोदन हुआ.
यह भी पढ़ेंः
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की बाईक पार्किंग में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल