Jaipur: हाईकोर्ट बार चुनाव का रास्ता साफ, कोर्ट ने BCI और अधिवक्ता की अपील की खारिज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1473622

Jaipur: हाईकोर्ट बार चुनाव का रास्ता साफ, कोर्ट ने BCI और अधिवक्ता की अपील की खारिज

Jaipur News: राजस्थान हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट बार के 16 दिसंबर को होने वाले चुनाव का रास्ता साफ करते मामले में दायर अपील को खारिज कर दिया है. जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस वीके भारवानी की खंडपीठ ने यह आदेश बीसीआई और अधिवक्ता सुमेर सिंह ओला की अपील को खारिज करते हुए दिए.

Jaipur: हाईकोर्ट बार चुनाव का रास्ता साफ, कोर्ट ने BCI और अधिवक्ता की अपील की खारिज

Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट बार के 16 दिसंबर को होने वाले चुनाव का रास्ता साफ करते मामले में दायर अपील को खारिज कर दिया है. जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस वीके भारवानी की खंडपीठ ने यह आदेश बीसीआई और अधिवक्ता सुमेर सिंह ओला की अपील को खारिज करते हुए दिए.

यह भी पढे़ं- चोरों ने प्रिंसिपल की अलमारी का ताला तोड़ा, टी-शर्ट निकालीं और पहन कर चले गए

अपील में एकलपीठ के गत 11 अक्टूबर के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें एकलपीठ ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रहलाद शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए बीसीआई के तीन अक्टूबर के आदेश की क्रियान्विति पर रोक लगा दी थी. बीसीआई ने तीन अक्टूबर को आदेश जारी कर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सहित अन्य अधिवक्ता संगठनों के चुनावों पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी थी. एकलपीठ ने इस आदेश की क्रियान्विति पर रोक लगा दी थी. सुनवाई के दौरान अधिवक्ता अभिनव शर्मा ने कहा कि बीसीआई के समक्ष कोई वोटर लिस्ट ही नहीं थी. ऐसे में उनकी ओर से चुनाव पर रोक लगाने का आदेश देना गलत था. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने दोनों अपीलों को खारिज कर दिया है.

Reporter- Mahesh Pareek

Trending news