Jaipur News: प्रदेशभर से विभिन्न घटकों के कर्मचारियों ने राजस्व मंडल का घेराव करने के बाद अब 28 अगस्त को कार्य बहिष्कार का ऐलान किया हैं. राजस्व सेवा परिषद के इस कार्य बहिष्कार के ऐलान से आमजन को परेशानी उठानी पड़ सकती हैं.
Trending Photos
Jaipur News: कैडर रिव्यू की सूचना राजस्व विभाग को जल्द भिजवाने व अंतिम वरिष्ठता सूची जारी करने और नियमित विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया नहीं शुरू किए जाने पर राजस्व कर्मचारियों ने रोष जताया. प्रदेशभर से विभिन्न घटकों के कर्मचारियों ने राजस्व मंडल का घेराव करने के बाद अब 28 अगस्त को कार्य बहिष्कार का ऐलान किया हैं. राजस्व सेवा परिषद के इस कार्य बहिष्कार के ऐलान से आमजन को परेशानी उठानी पड़ सकती हैं.
तहसील राजस्वकर्मियों का फूटा गुस्सा
कैडर रिव्यू व वरिष्ठता सूची जारी नहीं करने से रोष
राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने दिया 28 तक अल्टीमेटम
छह सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व सेवा परिषद का ऐलान
28 अगस्त से कार्य बहिष्कार तो आमजन को हो सकती परेशानी
राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष विमलेन्द्र राणावत ने बताया कि राजस्व विभाग के संयुक्त शासन सचिव (ग्रुप-एक) के समक्ष 11 अगस्त को आयोजित बैठक में लिए निर्णय के अनुसार राजस्व मंडल निबंधक को कैडर रिव्यू की सूचना व अन्तिम वरिष्ठता सूची 20 अगस्त तक भेजनी थी, लेकिन रिपोर्ट नहीं भेजे जाने से कर्मचारियों में नाराजगी है. राजस्थान पटवार संघ प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र कविया ने बताया की राजस्वकर्मियों ने इस बात को लेकर रोष है कि मुख्यमंत्री की सहमति के तीन माह बाद भी आदेश नहीं हुए हैं.
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि 28 अगस्त तक मांग पूरी नहीं होने पर राज्य सेवा परिषद की ओर से प्रदेश स्तर पर संपूर्ण कार्य का बहिष्कार करेंगे. कविया ने बताया की सीएम से मुलाकात के बाद सीधी भर्ती के आर.टी.एस. को सीधे तहसीलदार पद से करने तथा मंत्रालयिक कर्मचारी का पदोन्नति कोटा समाप्त करने, वरिष्ठ पटवारी पद का विलोपन किया जाना.
(9-18-27 लागू करते हुए), पटवारी, भू अभिलेख निरक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार का कैडर पुनर्गठन किया जाकर नवीन पद सृजित किए जाने, नायब तहसीलदार का पद शत प्रतिशत पदोन्नति पद घोषित करने, पटवारी के लिए स्थानान्तरण नियम 9 (आई-बी) 24 नवम्बर 2020 को विलोपन किया, उस नियम को पुन: बहाल करने और पटवारी की ग्रेड पे एल-8 (ग्रेड पे 2800) किए जाने की मांग पर सहमति बनी थी.