किरोड़ी लाल मीणा ने सदन में पेश किया प्राइवेट बिल, यूनिफार्म सिविल कोड हो लागू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1480342

किरोड़ी लाल मीणा ने सदन में पेश किया प्राइवेट बिल, यूनिफार्म सिविल कोड हो लागू

राज्यसभा में शुक्रवार को भारत में समान नागरिक संहिता लागू करने से जुड़ा प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने वाले सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आने वाले चुनाव से पहले देश मे समान नागरिता कानून लागू हो जाएगा.

किरोड़ी लाल मीणा ने सदन में पेश किया प्राइवेट बिल, यूनिफार्म सिविल कोड हो लागू

Kirori lal Meena : राज्यसभा में शुक्रवार को भारत में समान नागरिक संहिता लागू करने से जुड़ा प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने वाले सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आने वाले चुनाव से पहले देश मे समान नागरिता कानून लागू हो जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिल भले ही प्राइवेट है, लेकिन बिना पार्टी हाईकमान की सहमति के बिना बिल पेश नहीं हुआ है.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि समान नागरिकता कानून अब देश की आवश्यकता है . चीफ जस्टिस खरे ने कहा था कि समान नागरिकता संहिता लागू होनी चाहिए, अब सुप्रीम कोर्ट , हाईकोर्ट बार बार कह रही समान नागरिकता लागू होनी चाहिए. मीणा ने कहा कि जनसंघ के समय से समान नागरिता कानून भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि देश एक , लोग एक तो कानून एक होना चाहिए , कॉर्ड एक होना चाहिए , उन्होंने कहा कि धर्म जाति कोई भी हो समान कानून देश में लागू होना चाहिए.

हाईकमान की सहमति से हुआ बिल पेश

बिल के लागू होने के सवाल पर सांसद किरोड़ी ने कहा कि अब आप समझलो कि अभी लागू होने वाला है , क्योंकि अब मैंने पेश कर दिया है और ये कोई बिना हाईकमान के इशारे पर तो हुआ नहीं और ना ही में कर सकता हूं. यह शुरुआत है, चुनाव से पहले पहले मुझे विश्वास है कि देश में समान नागरिकता कानून लागू हो जाएगा . किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि बिल व्यक्तिगत रूप से नहीं लाया जा सकता , पार्टी का स्टैंड होता है उस पार्टी के स्टैंड की दृष्टि से बिल लाया गया है. यह प्राइवेट बिल है लेकिन पार्टी के कहने पर लाया गया है.

अपना अस्तित्व बचाने के लिए मंदिरों में जा रहे

सांसद मीणा ने कहा कि सोनिया, राहुल और प्रियंका साॅफ्ट हिंदुत्व की राह पकड़ रहे हैं. जिन्होंने कोर्ट में शपथ पत्र दिया था कि रामसेतु है ही नहीं, अब वो ही अपना अस्तित्व बचाने के लिए मंदिरों में जा रहे हैं. खैर कोई बात नहीं है. राहुल के श्रीराम के बजाय सियाराम बोलने के मामले में मीणा ने कहा कि क्या फर्क पड़ता है. जयसियाराम भी बाेल रहे हैं वह हमारी आवाज में आवाज मिलाना ही है, हमें तो इसकी खुशी है कि वो राम नहीं जय सियाराम बोलने की बात कह रहे हैं, वो ये सब वोट के लिए कर रहे हैं देश की जनता यह सब जानती है.

ये भी पढ़े...

किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया इसका जवाब

Jodhpur : शादी के जश्न के बीच फटे सिलेंडर से मातम, CM गहलोत का सिलेंडर एजेंसी को ये आदेश

Trending news