Astrology : पहले से कुंभ राशि में वक्री शनि अब कुंभ राशि से मकर राशि में जा रहे हैं. मकर राशि में भी ये वक्री ही रहेंगे. शनि दो चरणों, पहले से कुंभ राशि में वक्री शनि हैं और अब कुंभ राशि से निकलकर मकर राशि में जा रहे हैं. मकर राशि में भी ये वक्री अवस्था में ही रहेंगे.
Trending Photos
Astrology : दरअसल शनि दो चरणों में कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. पहले शनि देव ने 29 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रवेश किया, लेकिन अब ये फिर से 12 जुलाई को कुंभ राशि छोड़कर मकर में आ जाएंगे. यहां कुछ महीने रहेंगे, फिर वापस कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इससे कई राशियों के लिए अच्छे और बुरे दोनों हालात बनेंगे.
मेष
इस राशिवालों को धन के मामले में थोड़ा नुकसान हो सकता है.
शनि का मकर राशि में जाना आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होगा.
कई चीजों में आपको सफलता मिलने के योग हैं.
सिंह
शनि का मकर में जाना इस राशि के जातकों के लिये फायदेमंद साबित होगा.
इस राशि के लोग को नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग हैं.
हालांकि इस दौरान अपनी वाणी पर काबू रखें.
कन्या
शनि के मकर में जाने से आप अपार सफलता हासिल करेंगे.
आपको नौकरी में अच्छा स्थान और समाज में भी सम्मान मिलेगा.
तुला
इस राशिवालों के लिए शनि पांचवे घर में जा रहा है, जहां ये आपके लिए बहुत लाभ के योग बना राह है.
संतान के पक्ष से देखा जाए तो बच्चों की शिक्षा, संपन्नता, नौकरी आदि से जुड़ी अच्छी शिक्षा मिलेगी.
संतान अपने लक्ष्यों को पाने में सफल रहेगी.
धनु
आपके लिये भी शनि बहुत अच्छा परिणाम लाने वाले हैं.
काफी समय से पेंडिंग पड़े काम आपके बनने लगेंगे.
काम में थोड़ी अड़चने आएंगी, लेकिन वो पूरे होंगे.
जीवन में कई चीजों के अच्छे नतीजे आने हैं, लेकिन इनमें कुछ देरी भी हो सकती है.
(डिस्क्लेमर - दी गयी जानकारियां मान्यताओं पर आधारित है. इसके सटीक होने का Zee Media दावा नहीं करता, अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें)