विधायक रामलाल शर्मा बोले- प्रदेश में गहलोत पैनल के आधार पर होती है मामलों में कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1236371

विधायक रामलाल शर्मा बोले- प्रदेश में गहलोत पैनल के आधार पर होती है मामलों में कार्रवाई

रामलाल शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में आईपीसी की धाराओं के तहत नहीं, गहलोत पैनल के आधार पर कार्रवाई होती है.

विधायक रामलाल शर्मा

Chomu: पुष्कर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत और कांग्रेस नेताओं के बीच हुई हाथापाई के मामले को लेकर कार्रवाई नहीं होने के मामले में बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अधिकारियों से मन मुताबिक काम करवाना चाहते हैं.

कांग्रेस राज में सरकारी अधिकारियों पर सबसे ज्यादा हमले हुए हैं. जो अधिकारी अपना ईमानदारी से काम करते हैं उन्हें कांग्रेस के नेता अपना काम नहीं करने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज नहीं जंगल राज स्थापित हो गया है. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस ने कांग्रेस के नेता के खिलाफ f.i.r. दर्ज नहीं की. रामलाल शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में आईपीसी की धाराओं के तहत नहीं, गहलोत पैनल के आधार पर कार्रवाई होती है.

Reporter-Pradeep Soni

यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक जुलाई से प्लास्टिक से बने इन उत्पादों पर लगेगी रोक, बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news