वंचित परिवारों को पट्टा वितरण, प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया औचक निरीक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1202273

वंचित परिवारों को पट्टा वितरण, प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वपूर्ण योजना प्रशासन शहरों के संग योजना सार्थक होती नजर आ रही है. इसी कड़ी में आज नगर निगम हेरिटेज द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत अनेक वंचित परिवारों को पट्टा वितरण किया गया. 

प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया औचक निरीक्षण

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वपूर्ण योजना प्रशासन शहरों के संग योजना सार्थक होती नजर आ रही है. इसी कड़ी में आज नगर निगम हेरिटेज द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत अनेक वंचित परिवारों को पट्टा वितरण किया गया. पट्टा वितरण कार्यक्रम सिविल लाइंस स्थित केशव नगर में आयोजित किया गया. 

वार्ड 45, 46, 47, 48, 48 के निवासियों की राहत देने के लिए शिविर का आयोजन किया. खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिविर का औचक निरीक्षण किया. इसी के साथ ही खाचरियावास ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि शहर भर के लोगों को इस कैंप के माध्यम से राहत मिलनी चाहिए. अधिकारी हर समय जनता के कामों को लेकर टालमटोल करते हैं जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा सभी लोगों को मकान के पट्टे देने के साथ-साथ अन्य कार्य जो प्रशासन शहरों के संग शिविर के माध्यम से किए जा रहे हैं, उन सभी को तय समय सीमा के अंदर पूरा करवाया जाएगा. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने नवाचार करते हुए पहली बार मकान के पट्टे बनवाने के आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं, जिसके चलते लोगों का और अधिक रुझान पट्टे लेने के लिए बढ़ा है. 

वहीं, भाजपा पार्षद रेखा राठौड़ ने अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि अभी अभियान में भाजपा कांग्रेस के पार्षदों में भेदभाव किया जा रहा है. भाजपा पार्षद के वार्ड में लोगों को अभियान की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस पार्षद के वार्ड में सभी सुविधाएं अभियान के माध्यम से नागरिकों को दी जा रही है. इसका हम विरोध करते हैं, वहीं एक विशेष समाज के लोगों को सबसे ज्यादा पट्टे अभी तक आवंटित किए गए हैं, जो कि अन्य समाज के साथ अन्याय है. इसी के साथ ही शिविर में अधिकारी मौजूद नहीं रहते हैं जिसके चलते जनता को अपने कामों के लिए भटकना पड़ता है. 

यह भी पढ़ें- UPSC Result 2021: यूपीएससी का परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में पहले किया महिला का अपहरण, फिर कर डाला रेप, अब पोक्सो कोर्ट ने सुनाया ये फैसला 
Report- Anoop Sharma 

Trending news