फुलेरा: विधायक निर्मल कुमावत ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण, गंदगी देखकर जताई नाराजगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1500626

फुलेरा: विधायक निर्मल कुमावत ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण, गंदगी देखकर जताई नाराजगी

Phulera, Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के फुलेरा के रेनवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने निर्माणाधीन मॉडल सीएचसी का आज विधायक निर्मल कुमावत ने औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान संबंधित ठेकेदार को सीएचसी का मजबूती से काम करने के लिए निर्देशित किया है.

फुलेरा: विधायक निर्मल कुमावत ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण, गंदगी देखकर जताई नाराजगी

Phulera, Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के फुलेरा के रेनवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने निर्माणाधीन मॉडल सीएचसी का आज विधायक निर्मल कुमावत ने औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान संबंधित ठेकेदार को सीएचसी का मजबूती से काम करने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही विश्व में फिर से कोरोना की लहर आने की संभावना को देखते हुए विधायक निर्मल कुमावत ने ऑक्सीजन प्लांट का औचक निरीक्षण किया है. 

निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लांट में गंदगी देखकर नाराजगी जताई और अस्पताल स्टाफ को साफ-सफाई रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. इसके साथ ही विधायक निर्मल कुमावत ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और इलाज के बारे में जानकारी ली है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सभी प्रकार के एहतियात बरतने के निर्देश के साथ ही व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाए जाने की कवायद तेज हो गई है. फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने शनिवार को शहर के श्री कन्हैयालाल संगाका राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. 
इस अवसर पर विधायक निर्मल कुमावत ने रेनवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने निर्माणाधीन मॉडल सीएचसी भवन का भी औचक निरीक्षण किया है. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित ठेकेदार को सीएचसी का ईमानदारी के साथ मजबूती से कार्य करने की हिदायत दी है. 

कुमावत ने बताया कि फरवरी माह के अंत तक नए मॉडल सीएचसी भवन का शुभारंभ कर जनता को सुपुर्द कर दिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान विधायक कुमावत ने विश्व में कोरोना की लहर दोबारा आने की संभावना को देखते हुए सभी प्रकार की तैयारियां करने और चिकित्सा प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अस्पताल परिसर में बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर प्लांट को सभी प्रकार से अपडेट रखने की बात कही है. 

निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लांट में फैली गंदगी को देखकर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए अस्पताल प्रशासन को फटकार भी लगाई और अस्पताल परिसर, कैंपस और आधुनिक सुविधाओं युक्त कमरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. निरीक्षण के दौरान विधायक ने विधायक कोटे से दी गई एंबुलेंस के सही ढंग से रख-रखाव नहीं करने पर भी एतराज जताया. उन्होंने एंबुलेंस चालक को एंबुलेंस की प्रतिदिन साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए है. 

यह भी पढ़ें - क्रिसमस मनाने जैसलमेर पहुंचे देशी-विदेशी सैलानी, दुल्हन की तरह सजे होटल

निरीक्षण के दौरान विधायक निर्मल कुमावत ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की कुशल क्षेम भी पूछी और इलाज के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर पालिका प्रतिपक्ष नेता सीताराम कुमावत, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र कुमावत, डॉ प्रमोद चौधरी, डॉक्टर करण सिंह, डॉक्टर हरिसिंह भेड़ा, नर्सिंग कर्मी झाबरमल, लैब टेक्नीशियन मनोज पारीक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे.

Reporter: Amit Yadav

खबरें और भी हैं...

Horoscope 25 December: कुंभ को अपना रखना होगा खास ख्याल, वरना होगा बड़ा नुकसान

अजमेर में सांसद किरोड़ी लाल मीणा बोले- RPSC पेपर लीक में गोपनीय शाखा का रोल संदिग्ध

Rajasthan : एक चाय का कप और पकड़ा गया पेपर लीक का पूरा गिरोह, पढ़िए कैसे हुआ खुलासा

Trending news