Rajasthan: राज्य सरकार ने एक अधिकारिक नोटिस जारी कर प्रदेश के 8 RPS अफसरों को उनके पदों पर नियुक्त कर नई जिम्मेदारी दी है. इन 8 8 RPS अफसरों के नामों पर सरकार के जरिए दो महीने पहले ही मुहर लगा दी गई थी, जिसके बाद अब इनकी ट्रेनिंग पूरी कर इन्हें प्रमोट किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan: राजस्थान पुलिस सेवा के 8 वरिष्ठ एडिशनल एसपी को गुरुवार को पदोन्नत कर आईपीएस बना दिया. इस संबंध में गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी की बैठक हुई, जिसमें राजस्थान से मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा व गृह विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार शामिल हुए. बैठक में वर्ष 1997 बैच के आरपीएस अफसर कृष्ण चंद यादव, लक्ष्मण दास स्वामी, राजेश कुमार यादव, हनुमान प्रसाद मीणा, राजेश कुमार कांवट, नरेन्द्र सिंह मीणा, राजेन्द्र मीणा व रमेश मौर्य को आईपीएस में पदोन्नत कर दिया. जिसके बाद दो महीने की ट्रेनिंग के बाद इन्हें विभागों नए विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी गई.
ये भी पढ़ें- अलर्ट! जल्दी से निपटा लें बैंक के काम, सितंबर के ये 16 दिन बैंक बंद
इसके बाद कार्मिक ने वैकेंसी का तीन गुणा प्रस्ताव यूपीएससी को भेजा. इस संबंध में गुरुवार को बैठक आयोजित हुई है. अब इसको लेकर जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा. गौरतलब है कि राज्य कोटे के वर्ष 2022 की रिक्तियों के विरुद्ध इन अफसरों को पदोन्नति दी गई.
तीन IAS को एडिशनल चार्ज
बता दें कि रीको के एमडी राजेश कुमार शर्मा को उद्योग और बीआईपी आयुक्त का एडिशनल चार्ज दिया गया है. वहीं इसी के साथ कुमार पाल गौतम को राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त के साथ-साथ रुडसिको के कार्यकारी निदेशक का चार्ज मिला है,जनजाति आयुक्त ताराचंद मीणा को राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड के एमडी का एडिशनल चार्ज दिया गया है.
ये भी पढ़िए-
Rajasthan Weather Update: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
नहीं होगा सड़क हादसा!जानिए ये 5 अचूक उपाय
सब शौक मजे से पूरा करें कम नहीं होगा स्पर्म काउंट, जानिए कैसे