Rajasthan News: राजस्थान के ज्यादातर जिलों में फल-सब्जियों और खाद्य सामग्री में महंगाई देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां फल-सब्जियों के दाम में पिछले एक महीने में ही 10 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
Trending Photos
Rajasthan News:तेज गर्मी का असर अब आम आदमी की जेब पर भी दिखने लगा है. प्रदेश में तेज गर्मी के चलते फल-सब्जियों के खराब होने की मात्रा बढ़ी है. राजस्थान के ज्यादातर जिलों में फल-सब्जियों और खाद्य सामग्री में महंगाई देखने को मिल रही है.
चीनी और दाल के दाम भी हुए बढ़े
एक तरफ जहां फल-सब्जियों के दाम में पिछले एक महीने में ही 10 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं खाद्यान्नों में भी 5 से 10 फीसदी तक का उछाल देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा असर हरी सब्जियों में देखा जा रहा है.
चावल, आटा में भी दिख रही बढ़ोतरी
चूंकि गर्मी के चलते परिवहन के दौरान इनकी खराब होने की मात्रा ज्यादा है, इसलिए इनकी दरें अधिक बढ़ी हैं. आटे, दाल और मसालों की कीमतों में भी आंशिक रूप से बढ़ोतरी हुई है.
सब्जी-खाद्यान्न पर कितनी महंगाई
- आलू-प्याज 5 से 10 रुपए प्रति किलो महंगे हुए
- लौकी, ग्वार फली, टिंडे की कीमत में 10 रुपए प्रति किलो महंगाई
- अरहर दाल 200 रुपए प्रति किलो, उड़द दाल 160 रुपए प्रति किलो
- पिछले 2 माह के दौरान दालों में 8 से 10 रुपए प्रति किलो बढ़ोतरी
- चीनी की कीमत 40 रुपए प्रति किलो से बढ़ोकर 45 रुपए हुई
- चावल 40 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 45 हुआ
- बासमती चावल की दरों में भी 10 से 15 रुपए की तेजी आई
- गर्म मसाला 20 रुपए तक महंगा हुआ
- आटा की दरें 10 फीसदी बढ़ी
यह भी पढ़ें:राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, अगले 24 घंटों में इन हिस्सों में झमाझम बारिश आज
यह भी पढ़ें:देर रात डंपर और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत , हादसे में विद्युत कर्मचारी की मौत
यह भी पढ़ें:राजस्थान की छोटी बच्ची ने बड़े ही प्यार से बताया 'खम्मा खणी' का तरीका, Video वायरल