Trending Photos
जयपुर: आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर बुलाई गई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कुछ अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. चीफ सेक्रेट्ररी उषा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों का प्रमोट किया गया है. इसमें छह आईएएस प्रमुख सचिव को अतिरिक्त मुख्य सचिव( ACS) बनाया गया है, वहीं, तीन अधिकारी को प्रमुख सचिव बनाने का फैसला किया गया है. इसके अलावा 13 अधिकारी विशिष्ट सचिव से सचिव बनाए गए हैं. बैठक में जिडीओपी प्रमुख सचिव हेमंत गेरा भी मौजूद रहे.
इन अधिकारियों के होंगे प्रमोशन
1993 बैच के छह IAS अधिकारियों को एसीएस बनाया गया है. इनमें PSF अखिल अरोरा सहित 6 अफसर ACS में प्रमोट किए गए हैं. केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर होने से तन्मय कुमार और आलोक को परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा, जबकि अखिल अरोरा,अपर्णा अरोड़ा,शिखर अग्रवाल और संदीप वर्मा को ACS बनाया जाएगा.
IAS भवानी सिंह देथा,विकास सीताराम भाले बनेंगे प्रमुख सचिव
वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से मुग्धा सिन्हा को मिलेगा परफॉर्मा प्रमोशन
ये अधिकारी सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबॉव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में होंगे प्रमोट
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: गुजरात में इस बार परिणाम चौंकाने वाले होंगे, AAP पिक्चर से गायब- गहलोत
2010 बैच के 20 IAS बनेंगे विशिष्ट सचिव
प्रकाश राजपुरोहित, डॉक्टर जितेंद्र सोनी, इंद्रजीत सिंह, नेहा गिरी, विश्वमोहन शर्मा,ओपी बुनकर, कन्हैयालाल स्वामी, महेंद्र पारख को विशिष्ट सचिव बनाया जाएगा. इनमें हृदयेश शर्मा,लक्ष्मण कुड़ी,नलिनी कठोतिया, राजेंद्र सिंह शेखावत,सोहनलाल शर्मा,मेघराज सिंह रतनू,अनुप्रेरणा सिंह कुंतल,राजेंद्र विजय,प्रकाशचंद शर्मा,शक्ति सिंह राठौड़,प्रज्ञा केवलरमानी और महावीर प्रसाद विशिष्ट सचिव बनेंगे. अभी ये हैं संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी हैं.
10 IAS होंगे वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट, इसमें गौरव अग्रवाल, चिन्मयी गोपाल,शुभम चौधरी, भारती दीक्षित,सुरेश कुमार ओला, कमर-उल-जमान चौधरी, भंवरलाल,आशीष मोदी,पीयूष सामरिया और अंकित कुमार सिंह कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे.