भारत पाक सीमा पर मिला संदिग्ध पक्षी, पैर में देखे गए दो रिंग, ग्रामीणों ने वन्यजीव विभाग को किया सूचित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1244480

भारत पाक सीमा पर मिला संदिग्ध पक्षी, पैर में देखे गए दो रिंग, ग्रामीणों ने वन्यजीव विभाग को किया सूचित

पक्षी के दोनों पैरों पर अलग-अलग रंग की अंगूठियां लगी हुई है. इसे लेकर ग्रामीणों की ओर से वन्यजीव विभाग के अधिकारियों तथा पक्षी विशेषज्ञों को अवगत करवाया है, हालांकि पक्षी को पकड़ने तथा जांच करने को लेकर देर शाम तक कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.

धोलिया गांव के पास संदिग्ध अवस्था में मैक्वीन बस्टर्ड देखा गया.

Pokran: भारत पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सरहद पार से संदिग्ध पक्षियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है.सोमवार सुबह भी लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव के पास जंगल में एक संदिग्ध अवस्था में मैक्वीन बस्टर्ड नामक एशियाई पक्षी विचरण करते हुए देखा गया.

पक्षी के दोनों पैरों पर अलग-अलग रंग की अंगूठियां लगी हुई है. इसे लेकर ग्रामीणों की ओर से वन्यजीव विभाग के अधिकारियों तथा पक्षी विशेषज्ञों को अवगत करवाया है, हालांकि पक्षी को पकड़ने तथा जांच करने को लेकर देर शाम तक कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.

जानकारी के अनुसार लाठी थाना क्षेत्र के धोलिया गांव के पास जंगल में एक अलग तरह का पक्षी दिखाई देने से लोगों में कौतूहल का माहौल है.उसके बाद नजदीक से देखने पर मैक्वीन बस्टर्ड नामक पाया गया. जिसके दोनों पेरों में अलग-अलग रंग की रिंग लगी दिखाई दी. दोनों पैरों में लगी हुई अलग-अलग रिंगों में अंकों के साथ संयुक्त अरब अमीरात अंकित है.

ये भी पढ़ें- खेत में गिरा एंटीना लगा गुब्बारा, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में निकला...

संदिग्ध अवस्था में विचरण करते हुए मिले इस मैक्वीन बस्टर्ड नामक पक्षी से ग्रामीणों में भय उत्पन्न होने लगा.ग्रामीण मनोज बिश्नोई ने इस घटना को लेकर स्थानीय मरुधर विशेषज्ञ राधेश्याम बिश्नोई को सूचित किया. सूचना मिलने के बाद मरुधर विशेषज्ञ राधेश्याम विश्नोई सहित पक्षी प्रेमी मौके पर पहुंचे.

उन्होंने संदिग्ध अवस्था में विचरण करते हुए मिले पक्षी को लेकर वन्यजीव विभाग तथा पक्षी विशेषज्ञों को अवगत करवाया. हालांकि पक्षी को पकड़ने को लेकर अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं.

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
 
 

Trending news