Trending Photos
Jalore news: जिला कलक्टर निशान्त जैन ने महंगाई राहत कैंपों के दौरान छाया, पेयजल, चिकित्सा व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण सहित आवश्यक व्यवस्थाएँ देखी तथा लाभार्थियों के पंजीयन की जानकारी लेते हुए उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने 10 प्रमुख योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान कर योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान दी.
जिला कलक्टर ने विभागीय हेल्प डेस्क पर पहुँच कार्मिकों से कार्य प्रगति की जानकारी लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. उन्होंने योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करने के निर्देश देते हुए लाभार्थी पंजीयन की स्थिति देखी इस दौरान बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी गरिमा शर्मा, पूर्व विधायक डॉ. समरजीत सिंह, विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार व हिंगलाजदान चारण सहित अधिकारी-कार्मिक सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे.
हाथो-हाथ मिला परित्यकता प्रमाण पत्र
नांदिया में आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान गांव की अनसी देवी पुत्री उदाराम के लिए खुशियां लेकर आया हैं. परित्यक्तता प्रमाण पत्र के अभाव में उसके परिवार को पालनहार सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था अनसी देवी ने अपनी समस्या से अवगत कराया. जिस पर उपखंड अधिकारी गरिमा शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसी समय प्रमाण तैयार करवाया. जिला कलक्टर निशांत जैन ने अनसी देवी को परित्यक्तता प्रमाण पत्र प्रदान किया. श्रवण, वर्षा और जीतू, अनसी देवी के तीन नाबालिग बच्चे है जिन्हे अब पालनहार योजना का लाभ मिल सकेगा. प्रमाण पत्र प्राप्त कर अनसी देवी का चेहरा खिल उठा. उसने राज्य सरकार का आभार जताया.
80 वर्षिय को मिला आधार प्रमाण पत्र का लाभ
नांदिया में आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान गांव की अस्सी साल की मणि देवी के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. हाथों की रेखाएं अस्पष्ट होने व आंखां की पुतलियां स्कैन नहीं होने के कारण इनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था. इस कारण इन्हें पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था. जिस पर शिविर में उपखंड अधिकारी गरिमा शर्मा ने निर्देश देकर मणि देवी के लिए आधार कार्ड बनाने का प्रमाण पत्र तैयार करवाया. जिला कलक्टर निशांत जैन ने उन्हें प्रमाण पत्र सौपा. अब मणी देवी को पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. मणी देवी ने सबका आभार जताया.