झुंझुनूं: कांवड़ियों से अभद्रता मामले में किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1284001

झुंझुनूं: कांवड़ियों से अभद्रता मामले में किया प्रदर्शन

 झुंझुनू के रोडवेज बस डिपो के पास बीती रात को कावड़ियों के डीजे बंद करवाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. 

प्रदर्शन करते हिंदू संगठन

Jhunjhunu: झुंझुनू के रोडवेज बस डिपो के पास बीती रात को कावड़ियों के डीजे बंद करवाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. आज विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि जिस पुलिसकर्मी ने कावड़ियों के साथ गलत व्यवहार किया है, उस पर कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ेंः भाई-बहन को परिजनों ने बात करने से किया मना, दोनों ने डिग्गी में कूदकर की आत्महत्या

बता दें की सावन के पवित्र महीने में कवीडियों के जत्थे जल लेकर महादेव के अभिषेक को निकलते है, ऐसे में बीती रात को रोडवेज बस डिपो के पास कावड़ियों का डीजे बंद करवाने के बाद कावड़िया आक्रोशित हो गए थे. शहर कोतवाल सुरेंद्र देवड़ा ने समझाइश करके कावड़ियों के जत्थे को रवाना किया था.

Reporter - Sandeep Kedia

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Aaj ka Rashifal: मंडे के दिन इन राशियों का भाग्य देगा साथ, मेष पर होगी धन की बरसात, जानें आज का राशिफल

तीज की शाही सवारी में 150 कलाकार ने बिखेरी राजस्थान की लोक नृत्य की छटा

 

Trending news