लूणी में ट्रेलर की चपेट में आने से कार सवार की मौत, अन्य चार लोग घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1230943

लूणी में ट्रेलर की चपेट में आने से कार सवार की मौत, अन्य चार लोग घायल

पुलिस कमिश्नरेट झंवर थानाअंतर्गत जोधपुर बाड़मेर NH25 पर धवा और गैलावास के बीच तेज रफ्तार लापरवाही से आए ट्रेलर की चपेट से कार में सवार एक कनिष्ठ सहायक की मौत और चार अन्य युवक घायल हो गए. 

लूणी में ट्रेलर की चपेट में आने से कार सवार की मौत, अन्य चार लोग घायल

Luni: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट झंवर थानाअंतर्गत जोधपुर बाड़मेर NH25 पर धवा और गैलावास के बीच तेज रफ्तार लापरवाही से आए ट्रेलर की चपेट से कार में सवार एक कनिष्ठ सहायक की मौत और चार अन्य युवक घायल हो गए. वहीं, इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि धवा गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद पांच युवक शाम को कार में अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए. पुलिस ने बताया कि भदवासिया में परिहार नगर जितेंद्र उर्फ जीतू व्हील कार चला रहा था, तब धवा से 3 किलोमीटर जोधपुर की तरह पहुंचने पर सामने से तेज रफ्तार लापरवाही से आए ट्रेलर की कार से भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, कार चालक और अन्य युवक कार में फंस गए.

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कार में सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक परिहार नगर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र बाबूलाल भील की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि मसूरिया निवासी मोनू पुत्र पीराराम भील जीतू उर्फ राजूराम भील , देव नगर निवासी राहुल पुत्र गोपाल सिंह और गैलावास निवासी बाबू उर्फ मुकेश पुत्र जेठाराम भील घायल हो गए. वहीं सभी घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल भर्ती करवाया गया है. 

जानकारी के अनुसार, घायल हुए दो जनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, मृतका का शव एमडीएम मोर्चरी में रखवाया गया है. बताया जा रहा है कि ओसियां तहसील कार्यालय में कनिष्ठ सहायक पद पर था, वहीं हादसे के बाद पुलिस ने ट्रेलर और चालक को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ेंः Udaipur: कोटड़ा जेल के कैदी ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप, बोला- लाठी-डंडे से की पिटाई

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news