Karauli News: राजस्थान के करौली में 20 नवंबर तक चलने वाले प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिभागियों से मतदान के हर पहलू का बारीकी से अध्ययन करने और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के निर्देश दिए.
Trending Photos
Karauli News: विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण कन्या महाविद्यालय तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है. 20 नवंबर तक चलने वाले प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिभागियों से मतदान के हर पहलू का बारीकी से अध्ययन करने और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के निर्देश दिए.
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में मतदान दल की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए प्रशिक्षण में विशेष ध्यान दिया जाए. हालांकि विगत माह प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है। लेकिन इन प्रशिक्षणों में सिखाई गई गतिविधियां पोलिंग बूथ पर काम आएंगी तथा मतदान प्रक्रिया सहज व सरल बनेगी.
उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन संचालन की प्रक्रिया को ठीक से समझा जाए, जिससे जरूरत पड़ने पर ईवीएम के खराब हुए पार्ट को बदला जा सके. सभी के नेतृत्व में पोलिंग बूथ पर मतदान होगा, ईवीएम और पोलिंग बूथ की बारीकियों को समझा जाए। जिससे रीपोलिंग की स्थिति की नहीं बने और अपने दायित्वों का पालन भली भांति कर सकें.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय में पीठासीन अधिकारी, पीओ प्रथम तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पीओ द्वितीय और पीओ तृतीय के द्वितीय प्रशिक्षण में कहा कि पीठासीन अधिकारी और पीओ प्रथम को ही कागजी कार्रवाई पूरी की करनी है. इसलिए मास्टर ट्रेनर से कागजी कार्रवाई पूरी करने केलिए आश्वस्त हाे कर जाएं.
पोलिंग बूथ पर समय से निर्धारित समय से पहुंचे. ईवीएम मशीन को लेकर कोई इश्यू ना बने, इसके लिए मतदान कराते समय सजग और सतर्क रहें. उन्होंने प्रतिभागियों को जिले में शांतिपूर्ण , निष्पक्ष और पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियां समय से पूरे करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: BJP ने युवाओं से किया ये 4 वादा, सरकार बनने पर 2.5 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण मतदान को सरल बनाने की प्रक्रिया है. प्रशिक्षण में ईवीएम संचालन, फॉर्मेट पूर्ति, ईवीएम प्रोटोकॉल, बूथ चेकिंग, पोलिंग बूथ कर्मियों के उत्तरदायित्व और कार्य प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जा रही है, इसलिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर निशु कुमार अग्निहोत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना नीरू तुलसीराम सहित प्रतिभागी मौजूद रहे.