करौली के प्रसिद्ध कैला देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो कार हाईवे से नीचे गहरे नाले में गिर गई.
Trending Photos
Karauli: करौली के प्रसिद्ध कैला देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो कार हाईवे से नीचे गहरे नाले में गिर गई. हादसे में स्कार्पियो सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए करौली हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.करौली सदर थाना एएसआई गंभीर सिंह ने बताया कि दर्शन सिंह पुत्र ख्यालीराम निवासी ढोंड थाना पिंडाखेर जिला दतिया मध्यप्रदेश, अपने परिवार सहित कैला देवी के दर्शन करने आया था. शुक्रवार को कैला देवी के दर्शन करने के बाद परिवार वापस लौट रहा था, वापस लौटते समय हरिराम पुत्र ख्यालीराम उम्र 30 साल स्कॉर्पियो चला रहा था. स्कॉर्पियो के करौली धौलपुर मार्ग पर एनएच 11 पर भिंड पुरा पाटौरन के पास पहुंचते ही चालक को अचानक नींद आ गई, जिससे कार हाईवे से नीचे उतर कर कुदन्ना के गहरे नाले में गिर गई. स्कॉर्पियो के नाले में गिरते चीख-पुकार मच गई, आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को जैसे-तैसे स्कॉर्पियो से बाहर निकाला और सदर थाना पुलिस को सूचना दी. साथ ही घायलों को एंबुलेंस और विभिन्न वाहनों की मदद से करौली हॉस्पिटल पहुंचाया.
एएसआई ने बताया कि भारती पत्नी हरिराम उम्र 30 वर्ष, खुशबू पत्नी दर्शन उम्र 23 वर्ष, रोहिणी पुत्री हरिराम उम्र 7 वर्ष, धनीराम पुत्र परम उम्र 42 वर्ष, नस्पा पुत्री दर्शन उम्र 4 वर्ष एवं दर्शन पुत्र ख्यालीराम उम्र 25 वर्ष घायल हुए है. जिनका करौली जिला सामान्य चिकित्सालय मे उपचार जारी हैं.
Reporter - Ashish Chaturvedi
ये भी पढ़ें-कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, लोग रो-रोकर बोले- दहेज के लालच ने बिटिया की लेली जान...
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें