कोटा ACB टीम की कार्रवाई, 15 हजार की घूस लेते निगम का स्वास्थ्य निरीक्षक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1423119

कोटा ACB टीम की कार्रवाई, 15 हजार की घूस लेते निगम का स्वास्थ्य निरीक्षक गिरफ्तार

एसीबी कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ने 1 नवम्बर को लिखित शिकायत दी थी. इसमें बताया कि उसकी गुमानपुरा क्षेत्र में एक इमारत है. इमारत का तृतीय तल लीज पर दिया है. 

कोटा ACB टीम की कार्रवाई, 15 हजार की घूस लेते निगम का स्वास्थ्य निरीक्षक गिरफ्तार

Kota: एसीबी कोटा की टीम ने आज एक धमाकेदार कार्रवाई करते हुए नगर निगम कोटा दक्षिण के स्वास्थ्य निरीक्षक को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. 

एसीबी कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ने 1 नवम्बर को लिखित शिकायत दी थी. इसमें बताया कि उसकी गुमानपुरा क्षेत्र में एक इमारत है. इमारत का तृतीय तल लीज पर दिया है. 

यह भी पढे़ं- हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल

लीजधारक इमारत की छत पर फेब्रीकेशन का कार्य करवा एवं टीन शेड लगवा रहा है. इस दौरान नगर निगम कोटा दक्षिण के स्वास्थ्य निरीक्ष्क शिवराज पंवार ने निगम से एक व्यक्ति को भेजकर काम रुकवा दिया. उसने व्यक्ति ने शिवराज से निगम कार्यालय में जाकर मिलने को कहा. इस पर परिवादी शिवराज से मिला तो उसने 50 हजार रुपये मांगे. कहा कि उक्त राशि देने पर कार्य के लिए नगर निगम से स्वीकृति की जरूरत नहीं है. 

इस शिकायत पर एसीबी कोटा ने 1 नवम्बर को रिश्वत की मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया. इसमें आरोपी स्वास्थ्य निरीक्षक शिवराज पंवार द्वारा पचास हजार रुपये राशि मांगने की पुष्टि हो गई. परिवादी के रिश्वत राशि कम करने के आग्रह पर वह 45 हजार रुपये लेने पर सहमत हो गया. 2 नवम्बर को कोटा एसीबी के पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया मय टीम ने ट्रेप की कार्रवाई की. 

आरोपी शिवराज पंवार ने परिवादी को गुमानपुरा पेट्रोल पम्प के पास बुलाया. वहां आरोपी बाइक से आया और परिवादी को उसके पीछे आने को कहा. वह सूरजपोल गेट के पास गली में जाकर रुक गया. उसने वहां परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत राशि ली और बाइक के बैग में उक्त राशि को रखकर चला गया. परिवादी के ईशारे पर एसीबी टीम ने आरोपी कैथूनीपोल क्षेत्र की पुरानी साबरमती कॉलोनी निवासी व नगर निगम जोन प्रथम (कोटा दक्षिण) का कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक शिवराज पंवार का पीछा किया तथा उसे पुरानी साबरमती कॉलोनी में स्थित उसके घर से डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया. टीम ने रिश्वत की राशि उसकी बाइक के बैग से बरामद कर ली.

Reporter- KK Sharma

 

यह भी पढ़ें- दुल्हन को गाड़ी पर बिठाकर हवा में उड़ने लगा दूल्हा, फिर कार के ऊपर से कूदा दी बाइक, लोग बोले- नया प्यार है

 

Trending news