Kota: सहकारी समिति के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, निर्विरोध हुआ निर्वाचन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1368674

Kota: सहकारी समिति के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, निर्विरोध हुआ निर्वाचन

 कोटा के सांगोद में ग्राम सेवा सहकारी समिति चुनाव में दिल्लीपुरा व बालूहेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव हुए. निर्वाचन प्रक्रिया के बाद ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर खुशी जताई. 

 सांगोद में ग्राम सेवा सहकारी समिति चुनाव संपन्न

Kota: कोटा के सांगोद में ग्राम सेवा सहकारी समिति चुनाव में दिल्लीपुरा व बालूहेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव हुए. दोनों समितियों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध हुआ. दिल्लीपुरा में सहकारी समिति में अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र मेहता व उपाध्यक्ष पद पर राजेश बाई मेघवाल निर्विरोध चुने गए. चुनाव अधिकारी मनीष शर्मा ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. इस मौके पर व्यवस्थापक महेंद्र मेहता, शिव दीगोद व्यवस्थापक भगवती गौड़, हेमराज नागर, लखन सुमन, रामअवतार नागर आदि मौजूद रहें.

Idana Mata Temple: खुले चौक में देवी करती है अग्नि स्नान, देखने वालों की होती है मनोकामना पूरी, आखिर क्या है चमत्कार

वहीं बालूहेड़ा सहकारी समिति के चुनाव में भी अध्यक्ष हरिओम नागर व उपाध्यक्ष परमेश्वर शर्मा खंडगांव से निर्विरोध चुने गए. निर्वाचन अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि संचालक मंडल में देवलाल बैरवा, लक्ष्मीनारायण नागर, हरिओम नागर, ओमप्रकाश, सुरेंद्र गुर्जर, रामगोपाल नागर, भारती नागर, नरोत्तम मीणा, धनराज नागर, प्रेमचंद नागर, बृजेश बाई, परमेश्वर शर्मा सदस्य निर्वाचित हुए. निर्वाचन प्रक्रिया के बाद ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर खुशी जताई. इस मौके पर गोविन्द प्रसाद नागर, राजेन्द्र सिंह गरमोडी, भंवरलाल गुर्जर, घनश्याम नागर खेडली, मांगीलाल नागर झालरी, जगदीश नागर, किशनगोपाल गुर्जर, मुकेश मीणा, सुदर्शन शर्मा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहें.

इससे पूर्व चुनाव को लेकर दोनों जगह के मतदाताओं में खासा उत्साह रहा. सुबह से ही मतदान के लिए समिति परिसर में मतदाताओं की भीड़ लगी रही, मतदाताओं ने बारी बार मतदान किया. इस दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक भी परिसर में मौजूद रहें और मतदान के पहले अंतिम बार मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की.

खबरें और भी हैं...

Rajasthan Crisis Live : राजस्थान कांग्रेस के 92 MLA का इस्तीफा, आलाकमान ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को बुलाया दिल्ली, देखिए पल पल की अपडेट

CUET PG Result 2022: आज शाम तक जारी होगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, cuet.nta.nic.in पर करें चेक

क्या तय हो चुका है राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम ? विरोध कर रहे विधायकों पर AICC की नजर

राजस्थान में जारी सियासी घमासान पर बीजेपी का तंज-'कोई लाख करे चतुराई कर्म का लेख मिटे ना रे भाई'

Rajasthan Politics : राजस्थान में हाई पॉलिटिकल ड्रामा जारी, अशोक गहलोत समर्थक विधायकों के बागी तेवर से बिगड़ रही सचिन पायलट की बात

Trending news