नागौर: तीसरी आंख की नजर में पुरी ग्राम पंचायत के दो गांव, चोरी की वारदात पर अंकुश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1429360

नागौर: तीसरी आंख की नजर में पुरी ग्राम पंचायत के दो गांव, चोरी की वारदात पर अंकुश

जिले में एक ऐसी ग्राम पंचायत के बारे में आपको बताना जा रहा हूं जो अब पुरी तरह से तीसरी आंख की नजर में है . जी हां अब पुरी ग्राम पंचायत सीसीटीवी कैमरे की नजर में है और यही बिडा वहां के एक निरक्षर सरपंच और गांव के भामाशाहों ने उठाया .

नागौर: तीसरी आंख की नजर में पुरी ग्राम पंचायत के दो गांव, चोरी की वारदात पर अंकुश

नागौर: जिले में एक ऐसी ग्राम पंचायत के बारे में आपको बताना जा रहा हूं जो अब पुरी तरह से तीसरी आंख की नजर में है . जी हां अब पुरी ग्राम पंचायत सीसीटीवी कैमरे की नजर में है और यही बिडा वहां के एक निरक्षर सरपंच और गांव के भामाशाहों ने उठाया . बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले इस गांव में एक वृद्ध महिला के साथ घर में घुसकर बदमाशों ने लुट कर महिला को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए, लेकिन गांव में बैंक के बाहर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था उस कैमरे में आरोपी के फुटेज आ गये और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. उसी समय सरपंच और गांव के भामाशाहों ने ग्राम पंचायत के प्रमुख चौराहों व स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया और आज ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थानों व चौराहे पर तीस से अधिक कैमरे लगाए जा चुके हैं .

बता दें कि यह गांव नागौर जिले का भाकरोद गांव है जहां की सरपंच परमादेवी अनपढ़ हैं . और अनपढ़ होते हुए भी आज जो गांव के भामाशाहों के साथ मिलकर जो निर्णय लिया उसकी अब हर कोई सराहना करता हुआ नजर आ रहा है . सरपंच परमादेवी ने बताया कि हाल ही दिनों में चारी , लूट और एक्सिडेंट जैसी घटनाएं खूब होने लगी है और घटना के बाद आरोपी मौके से फरार भी हो जाते हैं. इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए भामाशाहों के साथ व गांव के गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है और अभी तक तीस से अधिक सीसीटीवी कैमरे ग्रामीण पंचायत के दोनों गांवो के मुख्य चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर लगा दिए गए हैं और उन कैमरों को पूरी मोनिटरिंग ग्राम पंचायत और ऑनलाइन से की जा रही है.

वहीं, सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट सुरेन्द्र भाकल ने बताया कि भाकरोद गांव में कुछ दिनों पहले देवासियों के मौहल्ले में एक बुजुर्ग महिला के साथ दिन दहाड़े लुट हो गई थी और आरोपी लूट के बाद मौके से फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू की फिर बैंक के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो उसमें आरोपी की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार किया. इसी घटना को देखते हुए सरपंच परमादेवी और गांव के भामाशाहों के सहयोग से पुरी ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि गांव में होने वाली हर अप्रिय स्थिति की जानकारी रहे और गांव में बाहर से आने वाली संदिग्ध लोगों पर भी नजर बनी रही . ऐसे में भाकरोद के साथ अहमदपुरा गांव में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं.

वहीं, कैमरों की देखरेख के लिए गांव के ही भामाशाहों द्वारा एक कर्मचारी भी नियुक्त किया गया है. नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने भी भाकरोद ग्राम पंचायत के सरपंच परमादेवी और समस्त ग्राम वासियों की सराहना करते हुए इस पहल को एक सार्थक पहल बताया है . पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि इस प्रकार की पहले पुलिस के लिए काफी कारगर पहल साबित होगी . इससे ना केवल आपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी बल्कि गांव में होने वाली हर हलचल के बारे में भी नजर रहेगी. जोशी ने इस पहल को लेकर हर ग्राम पंचायत के सरपंचो से भी अपील की कि वो भी अपनी ग्राम पंचायत में भाकरोद गांव की तरह ग्राम पंचायत के फंड से कुछ फंड गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने में खर्च करें. ताकि गांवों में होने वाली अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाया जाये .

REPORTER- DAMODAR INANIYAN

Trending news