पाली में एमबीसी मॉडल के विरोध में सैकड़ों कर्मचारी बैठे धरने पर, 12 सितंबर से प्रदर्शन की दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1342080

पाली में एमबीसी मॉडल के विरोध में सैकड़ों कर्मचारी बैठे धरने पर, 12 सितंबर से प्रदर्शन की दी चेतावनी

पाली मुख्यालय अधिशासी अभियंता बिजली विभाग कार्यालय के बाहर आज सैकड़ों की तादात में जिले भर से आए जोधपुर विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने एमबीसी मॉडल प्रणाली के विरोध में अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठ गए हैं. 

पाली में एमबीसी मॉडल के विरोध में सैकड़ों कर्मचारी बैठे धरने पर, 12 सितंबर से प्रदर्शन की दी चेतावनी

Pali: जिला मुख्यालय अधिशासी अभियंता बिजली विभाग कार्यालय के बाहर आज सैकड़ों की तादात में जिले भर से आए जोधपुर विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने एमबीसी मॉडल प्रणाली के विरोध में अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठ गए हैं. इन कर्मचारियों का कहना है कि सरकार पाली जिले में एमबीसी ठेका प्रणाली को लागू कर रही है. जो कर्मचारियों के हित में नहीं है, पाली जिले में राजस्थान भर से सबसे अधिक विद्युत विभाग राजस्व वसूली करता है, एमबीसी मॉडल लागू होने से कर्मचारियों के हितों के साथ कुठाराघात होगा. बीते कई समय से एमबीसी मॉडल का विरोध हो रहा है, 

फिर भी प्रशासन और सरकार लागू कर रही. अगर सरकार द्वारा इनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आगामी 12 सितंबर से जिला कलेक्टर परिसर के बाहर अनिश्चितकाल के लिए विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. आज जिलेभर से आए सैकड़ों की तादात में जोधपुर विद्युत मंडल निगम के कर्मचारियों ने एमबीसी मॉडल प्रणाली के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. अधिशासी अभियंता के मार्फत राज्य सरकार के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया.

Reporter- Subhash Rohiswal

ये भी पढ़ें- अटरू महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष की स्कॉर्पियो में अज्ञात बदमाशों ने लगाई आग, घर वालों के उड़े होश

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news