पाली- सुमेरपुर से बीजेपी ने MLA जोराराम कुमावत को दिया टिकट, कार्यकर्ताओं में रोष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1933121

पाली- सुमेरपुर से बीजेपी ने MLA जोराराम कुमावत को दिया टिकट, कार्यकर्ताओं में रोष

Rajasthan Election news:  पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा से वर्तमान विधायक जोराराम कुमावत को भाजपा का टिकिट दिया. लेकिन जोराराम के प्रति कार्यकर्ताओं में पहले से रोष और आक्रोश है.

पाली- सुमेरपुर से  बीजेपी ने MLA जोराराम कुमावत को दिया टिकट, कार्यकर्ताओं में रोष

Rajasthan Election: राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा से वर्तमान विधायक जोराराम कुमावत को भाजपा का टिकिट दिया. लेकिन जोराराम के प्रति कार्यकर्ताओं में पहले से रोष और आक्रोश है. सुमेरपुर के पूर्व विधायक मदन राठौड़ टिकिट कि दौड़ में सबसे आगे थे और पार्टी को पूरी तरह से समर्पित रहे है. मदन राठौड़ का टिकिट कटने की सूचना कार्यकर्ताओं को मिली तो एक बरगी माहौल गरमा गया. बगावत जेसी बात सामने आने लगी. इस आक्रोश और गुस्से को जयपुर और दिल्ली आलाकमान तक पहुंचाया गया. 

 यह भी पढ़े- जनता की मांग RTE में बदलाव, जाने पूरी खबर

लेकिन आलाकमान अपनी जिद पर अड़ा रहा और किसी भी प्रकार के परिवर्तन को त्यार नही हुआ. आखिर कार्यकर्ताओं के दबाव के आगे मदन राठौड़. नतमस्तक हो गए और सुमेरपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया. ये वही मदन राठौड़ है जब पाली जिले में भाजपा का मात्र एक विधायक हुआ करता था. इनके भाजपा जिलाध्यक्ष होते अपनी मेहनत के बलबूते जिले में आठ के आठ विधायक जिताकर विधानसभा में भेजा. राठौड़ पाली जिले के चार बार जिलाध्यक्ष रहे और दो बार सुमेरपुर के विधायक भी. बचपन से ही संघ से जुड़े है. आपातकाल में भी जेल में रहे. 

यह भी पढ़े- जयपुर से बाहर के प्रत्याशियों को खूब रास आई राजस्थान की राजधानी, यहां के नेताओं का रहा दबदबा

पार्टी को पूर्ण समर्पित होने और आलाकमान के विश्वास पर हर समय टास्क पर खरे उतरे बावजूद उन्हें दरकिनार कर टिकिट अन्य को दे दिया. कांग्रेस ने अभी सुमेरपुर में अपना उम्मीदवार नहीं उतरा है. लेकिन राठौड़ के निर्दलीय लड़ने के ऐलान से नेताओं के राजनीतिक समीकरण अचानक से बिगड़ गए और चुनाव में इसका भारी नुक्सान भी भाजपा को उठना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े- पीले अनारकली सूट में मोनालिसा ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, Photos ने मचाया बवाल

Trending news