Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में आज कोहरे और शीतलहर से सर्दी बढ़ गई है. बर्फीली हवाओं के चलने एवं विजिबिलिटी कम होने से आमजन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. तापमान में गिरावट के बाद लोग घरों में दुबकने को मजबूर है. राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर आवागमन भी प्रभावित हुआ है. लोग शीतलहर से बचाव के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं.
प्रतापगढ़ जिले में सुबह से ही शीतलहर का प्रकोप है. चारों ओर छाए घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम है. राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट का सहारा लेना पड़ रहा है. कोहरे से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.
वाहनों की रफ्तार को ब्रेक लगने से लंबी दूरी से आने वाली बसें देरी से चल रही है, जिससे यात्री परेशान है. तापमान में गिरावट और बर्फीली हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी वस्त्रों के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में खेतों पर काम कर रहे हैं.
किसानों को शीतलहर ने बुरी तरह से परेशान किया है. खेतों में जमी बर्फ से फसलों में भी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. बच्चों को शीतलहर और ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की गई है. पिछले दो दिनों से सूर्य देवता के दर्शन नहीं होने से भी मौसम में काफी ठंडक है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक शीत लहर का असर रहने की चेतावनी दी गई है.