दीया और दीप्ति के गढ़ में भाजपा को बड़ा झटका, राजसमंद के बड़े नेताओं ने थमा कांग्रेस का दामन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1611574

दीया और दीप्ति के गढ़ में भाजपा को बड़ा झटका, राजसमंद के बड़े नेताओं ने थमा कांग्रेस का दामन

Rajsamand News : राजसमंद भाजपा को बड़ा झटका, राजसमंद भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भावना ने कांग्रेस का थामा हाथ, कांग्रेस ज्वाइन करते ही भावना पालीवाल ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, भावना पालीवाल ने कहा- राजसमंद में भाजपा ने बाहरी लोगों को दिया समर्थन, तो वहीं राजसमंद कांग्रेस में हमेशा स्थानीय को ही दी गई है प्राथमिकता

दीया और दीप्ति के गढ़ में भाजपा को बड़ा झटका, राजसमंद के बड़े नेताओं ने थमा कांग्रेस का दामन

Rajsamand News : चुनाव नजदीक आते ही राजनीति पार्टियों के नेताओं के इधर से उधर जाने का सिलसिल शुरू हो गया है. राजसमंद भाजपा के घर में राजसमंद कांग्रेस ने सेंध लगाते हुए राजसमंद भाजपा की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भावना पालीवाल को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है. भावना पालीवाल काफी समय से भाजपा के साथ थीं और उन्हें महिला मोर्चा का उपाध्यक्ष का बड़ा पद भी दिया हुआ था. उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामते ही भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. भावना पालीवाल ने कहा कि राजसमंद में भाजपा ने हमेशा बाहरी लोगों को ही समर्थन दिया है जबकि राजसमंद कांग्रेस में हमेशा लोकल को ही प्राथमिकता दी गई है. और इसी वजह से मैंने कांग्रेस का दामन थामा है.

आपको बता दें कि राजसमंद कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ के नेतृत्व में भावना पालीवाल को कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर कांग्रेस ज्वाइन करवाई गई है. इस दौरान राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, पीसीसी सदस्य आशा पालीवाल, शांतिलाल कोठारी, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सनाढ्य सहित कई कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में भावना पालीवाल ने कांग्रेस के हाथ को पकड़ा है. तो वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आमजन के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है. और कांग्रेस में आम कार्यकर्ताओं को तब्बजों मिलती है.

इसी को देखते हुए भावना पालीवान ने अपनी भावना व्यक्त की और उन्होंने बिना शर्त व बिना पद की भावना लिए कांग्रेस को ज्वाइन करने की इच्छा जताई. इस दौरान राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी को तब्बजों दी जाती है. छोटे से छोटे कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान मिलता है. किसी में भी कोई भेदभाव नहीं रखते हैं और आज इसी के चलते व गहलोत सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष भावना पालीवाल ने कांग्रेस का दामन थामा है. इनका कहना है कि कांग्रेस में सभी को मान सम्मान मिलता है और कांग्रेस द्वारा लगातार लोगों के हित में कार्य किए जा रहे हैं. प्रदेश के बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर तबके का ध्यान रखा है. और आज यही वजह है कि गहलोत सरकार की प्रशंसा की जा रही है.

Trending news