कुल चार युवक बाड़मेर से राजसमंद जिले के भ्रमण पर आए थे. इनमें से तीन युवकों ने प्रतिमा से छेड़खानी की.
Trending Photos
Nathdwara: राजसमंद जिले के हल्दीघाटी में स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर कुछ दिनों पहले छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा से तीन युवक छेड़खानी कर रहे हैं. जिसको लेकर खमनौर क्षेत्र के जय मेवाड़ नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री, डीजीपी सहित जिला कलेक्टर के नाम खमनोर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था.
ज्ञापन में लिखा गया था आसपास के एरिये में कैमरे व प्रतिमा की सुरक्षा बढ़ाई जाए. बता दें कि जब इस मामले की जांच पड़ताल की गई तो यह युवक राजस्थान के बाड़मेर जिले के निकले. जिसके बाद इन युवकों ने माफी मांगी और आगे ऐसा नहीं करने की बात कही.
वहीं अब इन युवकों का माफी मांगने वाला भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कुल चार युवक बाड़मेर से राजसमंद जिले के भ्रमण पर आए थे. इनमें से तीन युवकों ने प्रतिमा से छेड़खानी की जिनमें से दो युवक नाबालिग बताए जा रहे हैं.
Reporter- Devendra Sharma
ये भी पढ़ें- प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व विधायक सैनी की खुली पोल, नेताओं को नहीं कर पाए एकजुट
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें