Reengus: पेयजल के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन,एक्सईएन ने दिया पेयजल आपूर्ति का आश्वासन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1388744

Reengus: पेयजल के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन,एक्सईएन ने दिया पेयजल आपूर्ति का आश्वासन

धरना दे रहे लोगों ने आरोप लगाया कि पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकियां दी जाती है.

Reengus: पेयजल के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन,एक्सईएन ने दिया पेयजल आपूर्ति का आश्वासन

Reengus: सीकर जिले के रींगस नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 में इन दिनों पेयजल समस्या ने विकराल रूप धारण कर रखा है. पेयजल समस्या के समाधान के लिए सोमवार को वार्ड वासी जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे. जहां पर अधिकारियों के नदारद मिलने पर आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए.

धरना दे रहे लोगों ने आरोप लगाया कि पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकियां दी जाती है और कार्यालय पर अधिकारी अधिकतर अनुपस्थित रहते हैं. वार्ड में पिछले 4 वर्षों से पेयजल समस्या बनी हुई है. इन दिनों हालात यह है कि एक बाल्टी पानी के लिए भी वार्ड वासी तरस रहे हैं.

धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर नीमकाथाना से पहुंचे अधिशासी अभियंता रामकरण मीणा ने लोगों से समझाइश की और वार्ड में पहुंचकर समस्या से रूबरू हुए. अधिशासी अभियंता रामकरण मीणा ने कर्मचारियों को समयबद्ध तरीके से पेयजल आपूर्ति करने के लिए निर्देशित किया. वहीं वार्ड वासियों को दूसरे दिन से ही सुचारू रूप से पेयजल सप्लाई होने के लिए आश्वस्त किया. अधिशासी अभियंता के आश्वासन के बाद लोगों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया. वार्ड के महिला पुरुषों द्वारा धरना देने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हिम्मत सिंह भी मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाइश की.

खबरें और भी हैं...

Karwa Chauth 2022: बॉलीवुड की ये अभिनेत्री मनाएंगी फर्स्ट करवा चौथ, इनकी खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट

पायलट के साथ भंवरलाल शर्मा ने की थी बगावत, फिर पलटी मार कर गहलोत के गुट में हो गए थे शामिल

नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

 

Trending news