राजस्थान में कल से ग्रामीण ओलंपिक का आगाज होने जा रहा है. खेल के लिए अब तक करीब 30 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. खिलाड़ियों की अलग-अलग टीमें बनाई गई है.
Trending Photos
Sikar: राजस्थान में कल से ग्रामीण ओलंपिक का आगाज होने जा रहा है. खेल के लिए अब तक करीब 30 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. खिलाड़ियों की अलग-अलग टीमें बनाई गई है. कल से शुरू होकर 3 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश की हर ग्राम पंचायतों पर करीब 8 से 12 खेलों का आयोजन होगा.
इस ग्रामीण ओलंपिक को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बेहतर आयोजन बताया है. डोटासरा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं सामने आएगी. सीकर आवास के कार्यक्रम के दौरान आज पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा अपने आवास पर मीडिया से रूबरू हुए, जहां उन्होंने ग्रामीण ओलंपिक के बारे में जानकारी दी.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के महाकुंभ भादवा मेले का कल से आगाज, सुबह चार बजे पंचामृत से होगा अभिषेक, सुरक्षा जाब्ता तैनात
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पूरे देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब किसी प्रदेश में ऐसे खेल का आयोजन हो रहा हो, जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हो. डोटासरा ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक के लिए 30 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों का आवेदन हो चुका है, जिनमें युवा बुजुर्ग भी शामिल है. ब्लॉक लेवल पर 3 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आठ से 12 तरीके के खेलों का आयोजन होगा, जिसमें बैडमिंटन, हॉकी आदि शामिल है.
डोटासरा ने कहा कि इस खेल के लिए अलग-अलग टीमें भी बनाई गई है, जो ग्राम पंचायत पर जीतने के बाद ब्लॉक लेवल फील्ड डिस्टिक लेवल और उसके बाद स्टेट लेवल पर खेलेगी पुणिराम डोटासरा ने कहा कि सरकार में इनका मनोबल बढ़ाने के लिए इन्हें टी-शर्ट, कीट आदि देगी. डोटासरा ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री ने देश को डिजिटल क्रांति दी. देश में टेक्नोलॉजी को विकसित किया, उसी के नाम पर इससे ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में इससे ग्रामीण ओलंपिक से ग्रामीण क्षेत्र की कई प्रतिभाएं सामने आएगी, जिनका खेल क्षेत्र में आगे विकास किया जाएगा.
सीकर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Ganesh Chaturthi 2022 : राजस्थान का वो गणेश मंदिर, जहां रोजाना प्रसाद के कटोरे में मिलता था सोना
Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ
जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा