Pindwara-Abu News: असंतुलित होकर करीब 20 फुट गहरी नदी में गिरी कार, महिला सहित 3 लोग गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1229020

Pindwara-Abu News: असंतुलित होकर करीब 20 फुट गहरी नदी में गिरी कार, महिला सहित 3 लोग गंभीर घायल

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा सरूपगंज हाईवे के बनास के पास करीब 20 फुट गहरी नदी में कार गिर गई. हादसे में कार में सवार मकरना निवासी बजरंग पुत्र ओम प्रकाश, रामनिवास पुत्र पुष्कर, सरोज पत्नी रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए. 

20 फुट गहरी नदी में गिरी कार

Pindwara-Abu: राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा सरूपगंज हाईवे के बनास के पास करीब 20 फुट गहरी नदी में कार गिर गई. हादसे में कार में सवार मकरना निवासी बजरंग पुत्र ओम प्रकाश, रामनिवास पुत्र पुष्कर, सरोज पत्नी रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए. 

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पिंडवाड़ा 108 एंबुलेंस को दी, जिस पर पिंडवाड़ा 108 एंबुलेंस के पायलट गणेश कसाना, ईएमटी जगदीश कुमार, समाजसेवी शिवलाल प्रजापति 108 एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को उपचार के लिए पिंडवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक विनोद यादव, मेल नर्स अरुण परिहार ने तीनों घायलों का उपचार कर रामनिवास और सरोज की हालत गंभीर होने से उन्हें निजी एंबुलेंस की मदद से गुजरात के पालनपुर में रेफर कर दिया. 

सूचना पर पिंडवाड़ा थाने एएसआई छैल सिंह देवडा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है. कार में सवार सभी लोग अहमदाबाद से मकराना जा रहे थे तभी हादसा हुआ. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Reporter: Saket Goyal

यह भी पढ़ें - 

पिंडवाड़ा में पलटा टेंपो, एक बच्चे सहित 4 लोग हुए घायल

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news