Tonk: घरेलू सामान बेचने के बहाने आरटीसी जवान से ऑनलाइन ठगी में 3 को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1389291

Tonk: घरेलू सामान बेचने के बहाने आरटीसी जवान से ऑनलाइन ठगी में 3 को किया गिरफ्तार

युवक एचडीएफसी बैंक में सेल्स कर्मी है. आरोपियों ने सीआईएसएफ आरटीसी में कार्यरत है. एक जवान के साथ बाइक वह घरेलू सामान बेचने के बहाने ठगी की है. देवली थाना प्रभारी जगदीश कुमार मीणा ने बताया आरटीसी के जवान सुदिल कुमार पुत्र सुग्रीव निवासी आरटीसी देवली गत 5 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दी थी. 

Tonk: घरेलू सामान बेचने के बहाने आरटीसी जवान से ऑनलाइन ठगी में 3 को किया गिरफ्तार

Tonk: एक युवक एचडीएफसी बैंक में सेल्स कर्मी है. आरोपियों ने सीआईएसएफ आरटीसी में कार्यरत है. एक जवान के साथ बाइक वह घरेलू सामान बेचने के बहाने ठगी की है. देवली थाना प्रभारी जगदीश कुमार मीणा ने बताया आरटीसी के जवान सुदिल कुमार पुत्र सुग्रीव निवासी आरटीसी देवली गत 5 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दी थी. दिसंबर महा में उसे बाइक फोड़ो भेजकर उसे बेचने के नाम से फसाया. साथ 8 बार में 66 हजार 700 रुपये की ऑनलाइन ठगी की.

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के निधन पर भावुक हुए PM मोदी, बोले- मेरे लिए की थी ऐसी भविष्यवाणी

देवली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस की ओर से टीम गठित स्थानी बैंक से डिटेल जानकारी ली तो. उस में सामने आया कि चोमू बैंकधराक के खाते में स्थानान्तरित हुई है. पुलिस ने खातेदार पावनी जैसवाल से पूछताछ की तो उसने कोई खाता नहीं खुला. बैंक खातेदार ने बताया कि एक्सिस बैंक जॉब देने के नाम से किसी फोन किया व दस्तावेज ले लिए. और फर्जी अकाउंट खुला दिया वह चौमू पुलिस एचडीएफसी बैंक पहुंची वह पूछताछ की तो. एचडीएफसी का सेल्सकर्मी तोहिफ़ मंसूरी पुत्र ताज मोहम्मद निवासी सराना रॉड मदनगज किशनगढ़ अजमेर सेल्स कर्मी एचडीएफसी बैंक में निम्स यूनिसिटी पर पढ़ने वालों से मिलकर फर्जी खाता खोले. वह एटीएम अपने साथी असार दे दिए. पुलिस ने मामले में वाजिद पुत्र आयूब मुसलमान निवासी धोलेट पहाड़ी जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया.

Reporter- Purshottam Joshi

Trending news