Tonk News: परशुराम रथयात्रा का जिले में जगह- जगह होगा स्वागत, 29 दिसम्बर को टोंक जिले में प्रवेश करेगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1504901

Tonk News: परशुराम रथयात्रा का जिले में जगह- जगह होगा स्वागत, 29 दिसम्बर को टोंक जिले में प्रवेश करेगी

आमंत्रण रथयात्रा 30 दिसम्बर की सुबह 8 बजे टोंक पहुंचेगी. जहां भूतेश्वर महादेव मंदिर से लेकर घंटाघर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी और महाआरती का आयोजन होगा. 

Tonk News: परशुराम रथयात्रा का जिले में जगह- जगह होगा स्वागत, 29 दिसम्बर को टोंक जिले में प्रवेश करेगी

Niwai News: अरुणाचल प्रदेश में लोहित नदी के किनारे बनने जा रहे देश के पांचवें धाम भगवान परशुराम के भव्य कुंड एवं 51 फीट की मूर्ति हेतु आमंत्रण रथ यात्रा को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई. 29 और 30 दिसम्बर को टोंक जिले की पावन धरा पर रथ यात्रा के पहुंचने की तैयारियों को लेकर बैठक में संत मनीषदास महाराज के सानिध्य में सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने विस्तार से चर्चा कर कार्ययोजना बनाई गई.

परशुराम कुंड अमृत रथ यात्रा के टोंक जिला संयोजक रमाकान्त शर्मा ने बताया कि परशुराम अमृत रथ यात्रा 29 दिसम्बर को टोंक जिले में देवली में प्रवेश करेगी. जहां रथयात्रा का स्वागत कर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. उसी दिन रथयात्रा दूनी होते हुए उनियारा पंहुचेगी. जहां स्वागत सत्कार, महाआरती, भजन संध्या का आयोजन होगा.

रथयात्रा 30 दिसम्बर की सुबह 8 बजे टोंक पहुंचेगी. जहां भूतेश्वर महादेव मंदिर से लेकर घंटाघर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी और महाआरती का आयोजन होगा. उसी दिन दोपहर 12 बजे रथयात्रा निवाई में बावड़ी वाले बालाजी महाराज मंदिर पहुंचेगी. यात्रा का स्वागत एंव महाआरती का आयोजन कर धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसके मुख्य वक्ता संत मनीषदास महाराज होगें.

उसके बाद रथयात्रा दोपहर 2 बजे पीपलू पहुंचेगी. जहां बस स्टैण्ड पर ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा महाआरती की जाएगी. वहां रथयात्रा 4 बजे डिग्गी पहुंचकर कल्याण महाराज के दर्शन करेगी. उसके बाद मालपुरा के लिए रथयात्रा प्रस्थान करेगी. मालपुरा में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और वहां से रथ यात्रा केकड़ी के लिए प्रस्थान करेगी.

ये भी पढ़ें- अलवर के किसानों के लिए खुशखबरी, भारत सरकार देगी 500 करोड़ रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला

बैठक में फाउण्डेशन के तहसील अध्यक्ष छोटूलाल शर्मा, तहसील संयोजक जगमोहन गौतम, युवा अध्यक्ष राजेश कुमार, जिला महामंत्री रामफूल शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, सत्यनारायण पंचोली, बद्रीनारायण शर्मा, मुरारी शर्मा, वैध सीताराम शर्मा, सुनील शर्मा, दिनेश शर्मा, इन्द्रकुमार शर्मा,केसरलाल शर्मा, पुनीत गुलाटी, राघव शर्मा, लोकेश शर्मा, मुकुट शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.

Reporter- Prushottam Joshi

Trending news