उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1239701

उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका

सूत्रों के मुताबिक, गौस के घर से कुछ लिट्रेचर मिले हैं, जिसमें जाकिर नाइक के भाषण भी बताए जा रहे हैं. मोहम्मद रियाज का ब्रेनवॉश कर अपने साथ मिलाया था. दोनों लंबे समय से हत्या के तालिबानी वीडियो देखते थे. वहीं, नुपूर शर्मा से जुडी खबरें सोशल मीडिया पर देख रहे थे. जांच एजेंसी को तीन WhatsApp ग्रुप का पता चला है, जिसमें कई कट्टरपंथी विचारधारा के लोग जुड़े थे. इनमें आपतिजनक वीडियो भी शेयर किए जा रहे थे.

उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका

Udaipur: कन्हैयालाल हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है. इस हत्याकांड में कराची कनेक्शन की बात कही जा रही है. सूत्रों से मिली अहम जानकारी के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि हत्या का आरोपी गौस मोहम्मद पाकिस्तान में बैठे सलमान हैदर और अबू इब्राहिम के संपर्क में था. 

सलमान हैदर ने ही गौस मोहम्मद को कट्टरपंथी बनाने के लिए ट्रेनिंग दी थी. अबू इब्राहिम आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. सलमान हैदर ने इब्राहिम से गौस मोहम्मद का संपर्क कराया. 

यह भी पढे़ं- कन्हैयालाल का हत्यारा गौस मोहम्मद कैसे चलाता था आतंक का स्लीपर सेल, बड़ा खुलासा

सूत्रों के मुताबिक, गौस के घर से कुछ लिट्रेचर मिले हैं, जिसमें जाकिर नाइक के भाषण भी बताए जा रहे हैं. मोहम्मद रियाज का ब्रेनवॉश कर अपने साथ मिलाया था. दोनों लंबे समय से हत्या के तालिबानी वीडियो देखते थे. वहीं, नुपूर शर्मा से जुडी खबरें सोशल मीडिया पर देख रहे थे. जांच एजेंसी को तीन WhatsApp ग्रुप का पता चला है, जिसमें कई कट्टरपंथी विचारधारा के लोग जुड़े थे. इनमें आपतिजनक वीडियो भी शेयर किए जा रहे थे.

राजस्थान के उदयपुर में हुआ हत्याकांड किसी आतंकी हमले से कम नहीं है. इस हत्याकांड को ठीक वैसे ही अंजाम दिया गया है, जैसे आतंकी आकाओं के हुक्म पर लोगों में दहशत पैदा करने की साजिश की गई हो.

उदयपुर में कन्हैयालाल की तालिबानी अंदाज में गला रेतकर हत्या की गई है. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और अब मामले की जांच NIA कर रही है और अब हर दिन इन दोनों आरोपियों के आतंकी तार के खुलासे हो रहे हैं. 

सूत्रों से जानकारी मिली है कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी के तार अलसूफा से जुड़े हैं. यह संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के रिमोट स्लीपर सेल के तौर पर काम करता है. गिरफ्तार आरोपी रियाज 5 साल से अलसूफा के लिए उदयपुर और उसके आसपास के जिलों में काम कर रहा था. पहले वह मुजीब के अंडर काम करता था. राजस्थान पुलिस के डीजीपी बुधवार को ये साफ कर चुके हैं कि उदयपुर हत्याकांड का आरोपियों में से एक गौस मोहम्मद साल 2014 में पाकिस्तान गया था और दावत ए इस्लामी संगठन से उसका संबंध है.

यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड पर हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, राजस्थान के लिए शुभ संकेत नहीं है

उदयपुर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

 

Trending news