'दू-तीन घंटा द हमके, टाइम तो लागी', लोकसभा में रवि किशन का अंदाज देख याद आए लालू यादव
Advertisement
trendingNow12544572

'दू-तीन घंटा द हमके, टाइम तो लागी', लोकसभा में रवि किशन का अंदाज देख याद आए लालू यादव

Ravi Kishan Bhojpuri: संसद की कार्यवाही के दौरान बहुत कम बार ऐसा होता है कि सभी लोग हंसते हैं और क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. बुधवार को कुछ ऐसा ही हुआ, जब रवि किशन अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे थे. उनका ये अंदाज देखकर कुछ लोगों को लालू यादव की भी याद आ गई. 

'दू-तीन घंटा द हमके, टाइम तो लागी', लोकसभा में रवि किशन का अंदाज देख याद आए लालू यादव

Ravi Kishan Bhojpuri in Lok Sabha: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद ने बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की याद दिला दी. लालू जिस तरह भोजपुरी अंदाज में महफिल लूट लिया करते थे, ठीक उसी तरह रवि किशन ने भी भोजपुरी अंदाज में बोलते हुए कहा कि सभी सांसदों को चौंका दिया. रवि किशन ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनते हुए सांसद रवि किशन ने कहा,'भैया, एतना उपलब्धि है, थोड़ा टाइम लगी.' रवि किशन के इस अंदाज पर स्पीकर ने भी मजेदार जवाब दे दिया. 

'थोड़ा टाइम तो लगी...'

यूं तो रवि किशन अपने बोलने के खास अंदाज के लिए मशहूर हैं हीं. लेकिन बुधवार को लोकसभा में सभी को चौंका दिया. रेलवे संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान बुधवार को लोकसभा में जब पीठासीन अधिकारी जगदंबिका पाल ने गोरखपुर सांसद रवि किशन को अपनी बात जल्द खत्म करने को कहा तो रवि किशन ने कहा,'भैया, एतना उपलब्धि है, थोड़ा टाइम लगी.' रवि किशन आगे कहते हैं,'हम लोगों ने इतना काम किया है कि इतने कम समय में हम इसे कैसे गिनवाएंगे. इसके लिए हमें दो से तीन घंटे का समय दीजिए.'

स्पीकर ने भी दिया मजेदार जवाब

रवि किशन आगे कहते हैं,'दू तीन घंटा द हमके, इतना काम सरकार कइले ब तो बोली के पड़ी. संसद के शीतकालीन सत्र में सांसद रवि किशन अपनी सरकार के कामों पर बात कर रहे थे. सांसद की यह बात सुनकर स्पीकर जगदंबिका पाल ने भी हंसते हुए कहा,'गागर में सागर भरि दिहल.'

यूजर्स को याद आए लालू यादव

रवि किशन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फैंस और यूजर्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और कुछ लोग तो उनकी तुलना बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से करने लगे हैं. क्योंकि लालू यादव भी इसी तरह के मजाहिया और भोजपुरी अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. 

अखिलेश पर भी किया हमला

लोकसभा में जाने से पहले रवि किशन ने संभल हिंसा के हालात पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. अखिलेश यादव की तरफ से सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर रवि किशन ने कहा,'आज का विषय महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने इतना बड़ा बयान दिया है. लोकसभा बड़ी है और उन्होंने इसके लिए सवाल उठाया है. वहां का पूरा दृश्य, पुलिस प्रशासन और गोलियों सहित सभी चीज के रिकॉर्ड हैं, जिससे एकदम सब साफ है. यह सिर्फ उपचुनाव हारने के बाद की हताशा है और कुछ नहीं.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news