Pakistan में 9 महीने में छह भारतीय कैदियों की मौत, विदेश मंत्रालय ने पड़ोसी मुल्क पर लगाया ये आरोप
Advertisement
trendingNow11384636

Pakistan में 9 महीने में छह भारतीय कैदियों की मौत, विदेश मंत्रालय ने पड़ोसी मुल्क पर लगाया ये आरोप

Indian Prisoners In Pakistan: विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय कैदियों की सुरक्षा का मुद्दा इस्लामाबाद में हमारे हाई कमीशन द्वारा बार-बार उठाया गया है. पाकिस्तान सरकार से अपील है कि सभी भारतीय कैदियों को तुरंत रिहा करके भारत भेजा जाए

Pakistan में 9 महीने में छह भारतीय कैदियों की मौत, विदेश मंत्रालय ने पड़ोसी मुल्क पर लगाया ये आरोप

India-Pakistan Relations: विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले नौ महीनों में पाकिस्तान की हिरासत में छह भारतीय कैदियों की मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘पाकिस्तान की हिरासत में 6 भारतीयों की मौत हुई है उनमें से 5 मछुआरे थे. इन सभी 6 लोगों ने अपनी सजा पूरी कर ली थी. भारत के द्वारा उनकी देश वापसी की अपील के बावजूद उन्हें गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखा गया.‘

बागची ने कहा, ‘भारतीय कैदियों की पाकिस्तान में कैद के दौरान मृत्यु के बढ़ते मामले चिंता का विषय है. भारतीय कैदियों की सुरक्षा का मुद्दा इस्लामाबाद में हमारे हाई कमीशन द्वारा बार-बार उठाया गया है. पाकिस्तान सरकार से अपील है कि सभी भारतीय कैदियों को तुरंत रिहा करके भारत भेजा जाए.’

पाकिस्तान का दावा 6 भारतीय मछुआरों को बचाया
विदेश मंत्रालय का यह बयान उस दिन आया है जब पाकिस्तानी अधिकारियों ने दावा किया कि उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास छह भारतीय मछुआरों को डूबने से बचा लिया.

यह घटना गुरुवार को तब हुई जब पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) का एक जहाज पूर्वी समुद्री क्षेत्र में गश्त कर रहा था और उसने छह भारतीय मछुआरों को पानी में देखा. एजेंसी ने एक बयान में कहा, "तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और मछली पकड़ने वाली भारतीय नौका के चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया."

बाद में, बताया गया कि एक दुर्घटना के कारण उनकी नौका डूब गई थी और वे सभी पाकिस्तानी जल क्षेत्र की ओर बह गए. बयान में कहा गया है कि बचाए गए मछुआरों को, बाद में क्षेत्र में मौजूद भारतीय तटरक्षक बल के एक पोत को सौंप दिया गया.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news