Rahul Gandhi and Asaduddin Owaisi: दक्षिणी राज्य तेलंगाना में बीआरएस को उखाड़ फेंकने की राह में कांग्रेस को AIMIM बड़ी रोड़ा नजर आ रही है. इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने गुरुवार को AIMIM पर वार किया तो ओवैसी भी पलटवार में पीछे नहीं रहे.
Trending Photos
Latest Political Statements Between Rahul Gandhi and Asaduddin Owaisi: तेलंगाना असेंबली में 30 नवंबर को होने जा रहे असेंबली चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और बीआरएस के बीच घमासान तेज हो गया है. तीनों पार्टियां इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एक-दूसरे पर वार-प्रतिवार कर रही हैं. बीआरएस को जहां उम्मीद है कि वह राज्य में एक बार फिर अपनी सरकार बनाने में कामयाब रहेगी. वहीं बीजेपी और कांग्रेस इस बार बीआरएस को हटाकर अपनी सरकार बनाने के लिए जीजान लगाए हुए हैं. अब चुनाव में एकदम से AIMIM चर्चा के केंद्र में आ गई है. गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के बीच में खूब शब्दों के तीर चले.
'AIMIM के समर्थन से जीत रही बीजेपी'
तेलंगाना के करीमनगर में रोड शो करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने AIMIM को खूब निशाने पर लिया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, आप AIMIM को जानते होंगे. जहां भी कांग्रेस पार्टी बीजेपी से चुनाव लड़ती है, चाहे वह असम हो, महाराष्ट्र हो या राजस्थान हो, वहां पर AIMIM वाले बीजेपी की मदद के लिए हर सीट पर अपने कैंडिडेट मैदान में उतार देते हैं.
'बीजेपी- बीआरएस की मदद करती है AIMIM'
लोगों से अपील करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, 'भाईयों और बहनों, दिल्ली में बीजेपी को हराना, तेलंगाना में बीआरएस को हराना है. उन दोनों की मदद AIMIM करती है. ये तीनों एक साथ मिले हुए हैं. हमें इन तीनों को हराना है. इसके लिए तेलंगाना की जनता को एकजुट होना पड़ेगा और जनता की सरकार बनानी पड़ेगी.'
ओवैसी ने किया पलटवार
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करने में देर नहीं की. सोशल मीडिया 'एक्स' पर राहुल गांधी को टैग करके ओवैसी ने लिखा, प्यारे राहुल गांधी, वर्ष 2019 में 186 लोकसभा सीटों पर आपका और बीजेपी का सीधा मुकाबला था. उनमें से आप 171 सीटें हार गए.'
'आपको सारे मुसलमान एक जैसे दिखते हैं'
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर व्यंग्य कसते हुए ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने लिखा, 'शायद आपको सारे मुसलमान एक जैसे दिखते हैं. लेकिन हमने कभी असम में चुनाव नहीं लड़ा. मैं और बदरुद्दीन अजमल भाई 2 अलग-अलग लोग हैं.'
Pyaare @RahulGandhi 2019 mein 186 lok sabha seats par aapka aur BJP ka direct contest tha. *Aap 171 haar gaye.*
Shayad aapko saare Musalmaan ek jaise dikhte hain. Lekin humne kabhi Assam mein chunaav nahi lada. Main aur @BadruddinAjmal bhai do alag log hain.
Amethi haar gaye.… https://t.co/blJdUeCP3o
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 19, 2023
'आपका तेलंगाना कांग्रेस प्रेजिडेंट है संघी'
ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, 'आप अमेठी हार गए. हर दूसरे दिन कोई खास दोस्त आपको छोड़कर भाजपा में चला जाता है. आपका तेलंगाना कांग्रेस का प्रेजिडेंट खुद संघी है. क्या वजह है कि आप करीमनगर लोकसभा सीट हार गए. गोशामहल में क्या आपकी और बीजेपी की सेटिंग नहीं थी. गोशामहल ले लो और मल्कानगिरि लोकसभा सीट दे दो.'
'सीधे मुकाबले में क्यों हार जाती है कांग्रेस'
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से सवाल करते हुए ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पूछा, 'जहां भी कांग्रेस और बीजेपी का सीधा मुकाबला होता है, वहां पर बीजेपी जीत जाती है. क्या बात है?
'तेलंगाना में 30 नवंबर को डाले जाएंगे वोट'
बता दें कि तेलंगाना में असेंबली चुनाव (Telangana Assembly Election 2023) के लिए वोट एक ही चरण में 30 नवंबर को डाले जाएंगे. जबकि वोटों की काउंटिंग 3 दिसंबर को करके उसी दिन रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. तेलंगाना सरकार का मौजूदा कार्यकाल अगले साल जनवरी 2024 में खत्म हो रहा है.'