Udhampur Twin Blasts: पाक में बैठे आतंकी ने रची थी साजिश, ड्रोन के जरिए पहुंचाए स्टिकी बम और IED
Advertisement
trendingNow11377307

Udhampur Twin Blasts: पाक में बैठे आतंकी ने रची थी साजिश, ड्रोन के जरिए पहुंचाए स्टिकी बम और IED

Jammu and Kashmir: उधमपुर शहर में ये विस्फोट ऐसे समय में हुए जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 4 अक्टूबर से शुरू हो रही दो दिवसीय यात्रा के मद्देनजर पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर थे. 

Udhampur Twin Blasts: पाक में बैठे आतंकी ने रची थी साजिश, ड्रोन के जरिए पहुंचाए स्टिकी बम और IED

Udhampur Blasts: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर शहर में हुए दोहर बम धमाकों के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस धमाके के तार पाकिस्तान से जुड़े थे. पुलिस का कहना है कि पड़ोसी मुल्क में बैठे एक आतंकवादी ने इसकी साजिश रची थी और ड्रोन के जरिए 3 स्टिकी बम और 4 नए IED भारत पहुंचाए थे.

जम्मू-कश्मीर डीजीपी ने कहा, 'हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपराध कबूल कर लिया है. इससे पहले पीएम मोदी के दौरे के दौरान पुलिस की सतर्कता के चलते जैश के 2 आतंकियों को मार गिराया गया था और उनके मॉड्यूल को तबाह कर दिया गया था. इस बार यह लश्कर मॉड्यूल था और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.'

'धमाकों में मोहम्मद अमीन भट शामिल'
एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने कहा, 'इन धमाकों में मोहम्मद अमीन भट शामिल है. वह पाकिस्तान में सेटल हैं. उसने सोशल मीडिया ऐप के जरिए असलम शेख नाम के आतंकी से संपर्क किया और उसे ड्रोन के जरिए 3 स्टिकी बम और 4 नए IED मुहैया कराए.'

एडीजीपी ने कहा, '27 सितंबर को, मोहम्मद अमीन भट ने उसे एक हाई-प्रोफाइल मंत्रिस्तरीय यात्रा से पहले उपयुक्त स्थानों पर बम लगाने का आदेश दिया. उसने दो आईईडी सक्रिय कर दो बसों में डाल दिए. एक बस में उन्होंने 7 घंटे का टाइमर सेट किया और दूसरे में उन्होंने 14 घंटे का टाइमर सेट किया.'

मुकेश सिंह ने कहा, '3 स्टिकी बम सहित 5 आईईडी बरामद किए गए हैं. इस मॉड्यूल के साथ, एक जैश मॉड्यूल भी जुड़ा हुआ था और जाकिर हुसैन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और एक स्टिकी बम बरामद किया गया है.'

गृहमंत्री के दौरे से पहले हुए धमाके
बता दें जम्मू-कश्मीर के उधमपुर शहर में संदिग्ध आतंकवादियों ने बस अड्डे पर खड़ी एक बस में गुरुवार सुबह धमाका कर दिया. इससे 9 घंटे पहले शहर में इसी तरह का ब्लास्ट हुआ था.

ये विस्फोट ऐसे समय में हुए जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 4 अक्टूबर से शुरू हो रही दो दिवसीय यात्रा के मद्देनजर पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर थे.  जबकि 28 सितंबर की रात करीब 10.30 बजे डोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास बस में हुए पहले विस्फोट में दो लोग घायल हो गए थे. दूसरे विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ, जिसमें अगली सुबह लगभग 6 बजे पुराने बस स्टैंड उधमपुर में एक खड़ी बस को क्षतिग्रस्त कर दिया.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news