Uttarakhand News: नोएडा-गाजियाबाद से ज्यादा प्रदूषण देहरादून में, पहाड़ों पर जाना संभल के
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2501453

Uttarakhand News: नोएडा-गाजियाबाद से ज्यादा प्रदूषण देहरादून में, पहाड़ों पर जाना संभल के

Uttarakhand Hindi News: उत्तराखंड में दीपावली के दौरान  एयर क्वालिटी इंडेक्स  में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. देहरादून सहित कई शहरों में AQI खराब स्तर पर पहुंच चुका है. जो गंभीर रूप से प्रदूषित माना जाता है. 

 

Uttarakhand News

Uttarakhand News: हर साल की तरह इस बार भी दिवाली की रात उत्तराखंड की हवाओं में खूब जहर घुल गया. दो दिन रही दीपावली पर देहरादून सहित उत्तराखंड के तमाम बड़े शहरों में PM लेवल काफी बढ़ा हुआ मिला. 31 अक्टूबर और उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 31 अक्टूबर को देहरादून में एयर क्वालिटी इंडेक्स का एवरेज 288 रहा, जो खराब गुणवत्ता का है और कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.

देहरादून के कुछ खास इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स की स्थिति और भी चिंताजनक थी. दून यूनिवर्सिटी वाले क्षेत्र में हवा की स्थिति बेहद खराब थी, जहां AQI 333 यानी बहुत खराब स्थिति में पहुंच गया. इसके अलावा, घंटाघर पर AQI 288 और नेहरू कॉलोनी में 243 दर्ज किया गया. इस प्रकार, देहरादून का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 31 अक्टूबर को 288 रहा, जिसे सांस लेने लायक बेहद दूषित माना गया.

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव, पराग मधुकर धकाते ने बताया कि इस बार दीपावली के रात एयर पॉल्यूशन पिछले सालों की तुलना में संतोषजनक रहा. पूरे उत्तराखंड का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉडरेट है. जो अवेयरनेस ड्राइव और ड्रोन के माध्यम से पानी के छिड़काव के प्रयासों का परिणाम है.

इसे भी पढे़: उत्तराखंड में जमीन खरीदना पड़ सकता है महंगा, ये नियम नहीं माना तो दर्ज होगा मुकदमा

 

इसे भी पढे़: Almora Accident: अल्मोड़ा में गहरी खाई में गिरी बस, 36 यात्रियों की मौत, दिवाली मनाकर लौट रहे थे यात्री

 

Trending news