Uttarakhand Cabinet Decisions: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई. इसमें सड़क सुरक्षा नीति, लैंड बैंक पॉलिसीसमेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.
Trending Photos
Uttarakhand Cabinet Decision 2025: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में राज्य सड़क सुरक्षा नीति 2025, लैंड बैंक पॉलिसी समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट ने वनाग्नि प्रबंधन नीति के तहत वन पंचायतों और मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि को लेकर फैसला किया है. आवासीय परियोजनाओं के लिए आम सहमति से लैंड बैंक बनेगा. दो टाउनशिप के लिए लैंड बैंक बनाया जाएगा. पहाड़ में सुनियोजित टाउनशिप के लिए लैंड बैंक बनाने को मंजूरी दी गई है.
नई सड़क सुरक्षा नीति लाई गई
यूपी के पहाड़ी इलाकों में बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए सड़क सुरक्षा नीति लाई गई है. पहाड़ी क्षेत्र में 11 नए एआरटीओ पद बनाए जाएंगे. वाहनों की फिटनेस से लेकर सड़क सुरक्षा के मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. सड़कों की मरम्मत, खतरे के सूचक चिन्ह आदि में तेजी लाई जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में कई अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में माना जा रहा है कि भू कानून समेत कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई है. कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्रा अग्रवाल, गणेश जोशी , सौरभ बहुगुणा , सतपाल महाराज , रेखा आर्य और सुबोध उनियाल भी बैठक में शामिल हुईं.