मथुरा-गाजियाबाद से देहरादून तक, मॉल से लेकर पार्कों तक प्यार पर पहरा, प्रेमी जोड़ों के खिलाफ हिन्दू संगठनों का मोर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2643235

मथुरा-गाजियाबाद से देहरादून तक, मॉल से लेकर पार्कों तक प्यार पर पहरा, प्रेमी जोड़ों के खिलाफ हिन्दू संगठनों का मोर्चा

Valentines day on Hinduist Organizations: अगर आप सोच रहे हैं कि वैलेंटाइन डे पर अपनी प्रेमिका को कहीं घुमाने ले जाएं, तो सावधान हो जाइए, नहीं तो आपके शरीर के अंग भी टूट सकते हैं. ऐसा मैं नहीं कह रहा, बल्कि यह बातें हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की हैं. 

 

Valentines day, Hinduist Organizations

Hindu Groups Fighting Against Valentine's Day: पर्यटक स्थलों पर वैलेंटाइन डे के अवसर पर काफी मात्रा में प्रेमी युल इश्क का इजाहर करने अपने दिल की बात को बयां करने जाते हैं. इसको लेकर भगवाधारी संगठन ने प्रेमी युगलों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी. 

यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हिंदूवादी संगठनों ने वैलेंटाइन डे के विरोध का ऐलान किया है. संगठनों का कहना है कि वे इस दिन भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए सड़कों और पार्कों में नजर बनाए रखेंगे. यदि कोई युवक-युवती सार्वजनिक स्थानों पर आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए, तो उनका विरोध किया जाएगा. 

संगठनों का सख्त रुख, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि वैलेंटाइन डे के नाम पर पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह की "आपत्तिजनक" गतिविधि पर कानूनी कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि यह पश्चिमी संस्कृति का हिस्सा है, जिसे भारतीय समाज में स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए.

लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतरेंगे संगठन
हिंदूवादी नेता विकास वर्मा ने बताया कि संगठन पूरी तरह से तैयार है और अगर जरूरत पड़ी, तो विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा. कई कार्यकर्ता लाठी-डंडों के साथ पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखने की योजना बना रहे हैं. उनका कहना है कि वे पहले युवाओं को समझाएंगे, लेकिन अगर वे नहीं माने, तो सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

वैलेंटाइन डे बनाम भारतीय संस्कृति
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में हिंदू जागृति मंच और हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता जोड़ों से पूछताछ करते नजर आए. संगठन के इंदिरापुरम मंडल अध्यक्ष विपिन ने कहा कि इस दिन कई युवक-युवतियां पार्कों में एकत्र होते हैं, जिससे भारतीय संस्कृति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दूसरे धर्म के युवक हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर पार्कों में लाते हैं, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

14 फरवरी को 'ब्लैक डे' के रूप में मनाने की मांग
कुछ संगठनों ने 14 फरवरी को 'ब्लैक डे' के रूप में मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इसी दिन पुलवामा हमला हुआ था, जिसमें देश के कई वीर जवान शहीद हुए थे.  ऐसे में वैलेंटाइन डे की जगह इस दिन को शहीदों की याद में मनाया जाना चाहिए. संगठनों के कार्यकर्ता इस दिन दीप जलाकर श्रद्धांजलि देने की भी योजना बना रहे हैं. 
वहीं मथुरा में भी वैलेंटाइन डे का विरोध हिंदूवादी संगठन कर रहे हैं जब हिंदूवादी संगठन के लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि ना तो वह वैलेंटाइन डे बनाते हैं और न किसी को मनाने देंगे यह पश्चात संस्कृति का प्रतीक है और वैलेंटाइन डे के आड़ में हिंदू युक्त को फसाने का काम किया जाता है. 

और  पढे़ं: कथावाचक बने यूपी के मंत्री, 3 घंटे सुनाई रामकथा, कथा वाचक फरार हुआ तो संभाली कमान 

डिलीवरी बॉय ने काटा बवाल, गाजियाबाद में फोन देर से उठाने पर चला दी गोली

Trending news