Ghaziabad Latest News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर कथावाचकों ने कथा वाचन से इनकार कर दिया. इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने तो महफिल में उतर आए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
Ghaziabad Hindi News: गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में एक राम कथा का आयोजन उस समय चर्चा का विषय बन गया. जब आखिरी समय पर कथावाचकों ने कथा वाचन से इनकार कर दिया. तब विधायक और आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स कैबिनेट मंत्री कल एक कार्यक्रम में कथा वाचक की भूमिका निभाते हुए नजर आए जहां उन्होंने मंच से राम कथा करते हुए लोगों को भाव विभोर कर दिया.
दरअसल गरीब लोगों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराने वाली एक संस्था द्वारा राम कथा का आयोजन किया गया था पर अंत समय में जब आयोजन कर्ताओं को कथावाचकों द्वारा आयोजन में भाग लेने से मना कर दिया गया तो आयोजन करता कैबिनेट मंत्री के पास पहुंचे इसके बाद उनके अनुरोध पर कैबिनेट मंत्री ने मंत्री संभाल लिया और 3 घंटे तक लोगों को राम कथा सुना डाली.
कैबिनेट मंत्री ने अपने 3 घंटे के कथा वाचन के दौरान राम राज्य की अवधारणा और परिकल्पना के साथ में प्रभु श्री राम के आदर्श जीवन धर्म और कर्तव्य पर आधारित शासन की व्यवस्था लंका विजय और आधार पर धर्म की जीत आदि पर कई प्रसंग सहित 3 घंटे तक लोगों को बांधे रखा. हालांकि कैबिनेट मंत्री ने आयोजकों से अपने राजनीतिक व्यक्ति होने के चलते उन्हें केवल राजनीतिक भाषण देने की बात कही पर आयोजकों के अनुरोध पर उन्होंने मंच सवाल कर राम कथा कर डाली.
गाजियाबाद से चौथी बार विधायक बने और उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड बनाने वाले कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा को कथा करते हुए देखकर अब हर कोई उनके इस नए कलेवर की चर्चा कर रहा है।गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में एक राम कथा का आयोजन उस समय चर्चा का विषय बन गया. जब आखिरी समय पर कथावाचकों ने कथा वाचन से इनकार कर दिया. यह आयोजन एक सामाजिक संस्था द्वारा किया गया था, जो गरीबों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराती है.
आयोजकों के सामने अचानक आए इस संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने और साहिबाबाद से विधायक मंच संभालने आगे आए. इस दौरान वे खुद राम कथा का वाचन किया और तीन घंटे तक श्रद्धालुओं को भक्ति और श्रद्धा से भाव-विभोर कर दिया.
मंत्री के इस कदम की आयोजन समिति और उपस्थित श्रद्धालुओं ने सराहना की. लोगों ने कहा कि यह न सिर्फ उनकी धर्मपरायणता को दर्शाता है, बल्कि उनकी जनता के प्रति जिम्मेदारी और समर्पण को भी साबित करता है.
और पढे़ं: दिल्ली जैसा शानदार बनेगा यूपी का ये स्टेशन, नोएडा से ग्रेटर नोएडा से हिंडन तक को बड़ा तोहफा
डिलीवरी बॉय ने काटा बवाल, गाजियाबाद में फोन देर से उठाने पर चला दी गोली