Prayagraj News: महाकुंभ के चलते प्रयागराज की सड़कें श्रद्धालुओं से पटी पड़ी हैं. ट्रेन रोड हर तरफ श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. ऐसे में सीआईएससी 12वीं का इंग्लिश लैंग्वेज का एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों के लिए राहत की खबर आई है.
Trending Photos
ISC Board Exam 12th English paper: प्रयागराज महाकुंभ के चलते शहर में हर तरफ श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आ रहा है. भारी भीड़ और जाम के चलते लोग फंस जाते हैं. ऐसे में उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी होती है, जिनको स्कूल-दफ्तर या परीक्षा देने के लिए जाना होता है. 14 फरवरी को सीआईएससी 12वीं का इंग्लिश लैंग्वेज का एग्जाम है. जाम के हालात को देखते हुए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने बड़ा फैसला लिया है.
परीक्षार्थियों को बड़ी राहत
सीआईएसई ने 12वीं का इंग्लिश लैंग्वेज के एग्जाम देने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है. कहा गया है कि अगर कोई परीक्षार्थी 14 फरवरी को भीड़ और जाम की वजह से परीक्षा देने एग्जाम सेंटर समय से नहीं पहुंच पाने वाले परीक्षार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. इनके लिए अगली तारीख पर अंग्रेजी विषय की विशेष परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.
देनी होगी ये रिपोर्ट
हालांकि इसके लिए प्रयागराज जिला प्रशासन की रिपोर्ट पेश करनी होगी. जिसमें इस बात की पुष्टि की गई होगी कि जाम के चलते वाकई में परीक्षार्थी को दिक्कत का सामना करना पड़ा. काउंसिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. जोसेफ इमैनुएल ने इसको लेकर मंगलवर को आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि अगर स्कूल के प्रिंसिपल/परीक्षा केंद्र-स्कूल के प्रमुख को प्रयागराज जिला प्रशासन से रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत करनी होगी. जिसमें यह कहा गया हो कि 14 फरवरी को परीक्षा केंद्र तक आने में परीक्षार्थी को परेशानी का सामना करना पड़ा और वह विशेष परीक्षा में शामिल होना चाहता है.
महाकुंभ के चलते उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. अब तक 46 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. यह आंकडा 50 करोड़ के पार जा सकता है. माघी पूर्णिमा पर होने वाले स्नान को लेकर भी संगम पर श्रद्धालुओं का तांता दिखाई दे रहा है. ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है जबकि सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं, जिसके चलते जाम की स्थिति भी बन रही है. हालांकि प्रशासन इनसे निपटने के लिए लगातार इंतजाम कर रहा है.
यह भी देखें - Maha Kumbh 2025: माघ पूर्णिमा पर भक्तों का सैलाब, महाकुंभ का ये वीडियो मोह लेगा आपका मन