Muzaffarnagar News: जिस युवक ने कभी क्रिकेटर ऋषभ पंत की जिंदगी को बचाया था, वह आज खुद अपनी जिंदगी और मौत के जंग लड़ रहा है. मोहब्बत में हारे मुजफ्फरनगर के रजत ने प्रेमिका संग जहर खा लिया.
Trending Photos
अंकित मित्तल/मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर कुछ महीनो पहले उत्तराखंड मे हुए सड़को हादसे के बाद भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाला युवक अब खुद जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. प्यार में मिली नाकामी के चलते उसने अपनी प्रेमिका के साथ जहर खा लिया. इस दर्दनाक घटना में प्रेमिका की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है.
दरअसल मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के बुच्चा बस्ती गांव का है. जहां 25 वर्षीय रजत और 21 वर्षीय मनु कश्यप एक-दूसरे से प्रेम करते थे. लेकिन दोनों अलग-अलग बिरादरी से थे, जिससे उनके परिवारों ने इस रिश्ते को नकार दिया और उनकी शादी दूसरी जगह तय कर दी. इसी कारण दोनों ने तीन दिन पहले जहर खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया. जिसमें अब प्रेमिका की मौत हो गयी है जबकि प्रेमी जिंदगी मौत से जूझ रहा है. मामला 9 फ़रवरी की रात का है, जब इस प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर अपनी प्रेमलीला समाप्त करने की कोशिश की थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें कि युवती की मौत के बाद उसकी मां ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि रजत ने उनकी बेटी को घर से उठाकर जहर खिलाया. पुरकाजी थाना पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है और प्रेमी के होश में आने के बाद बयान दर्ज करेगी.
ऋषभ पंत की बचाई थी जान
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का दिल्ली से उत्तराखंड जाते समय गुरुकुल नारसन हाइवे पर भयंकर एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें दो युवकों ने ऋषभ को गाड़ी से बहार निकालकर पुलिस को सुचना देते हुए जान बचाई थी. उन दो युवकों मे से रजत नाम का भी एक युवक था. रजत वही युवक है, जिसने कुछ समय पहले ऋषभ पंत की सड़क हादसे के बाद जान बचाई थी.
पंत ने गिफ्ट की थी स्कूटी
जिसके बाद ऋषभ द्वारा रजत को स्कूटी भी गिफ्ट की थी. लेकिन अब वह खुद अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की सच्चाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद स्पष्ट होगी.