JEE Main 2025 Session-1 का रिजल्ट जारी हो गया. पूरे देश से इस परीक्षा में बैठने वाले 12.58 लाख छात्रों में से 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है जिसमें दो उत्तर प्रदेश के भी हैं.
Trending Photos
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 सेशन-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 12.58 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट [jeemain.nta.nic.in](https://jeemain.nta.nic.in) पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
100 पर्सेंटाइल पाने वाले 14 टॉपर्स में यूपी के दो छात्र
इस बार परीक्षा में 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इनमें से ज्यादातर टॉपर्स राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हैं. खास बात यह है कि दो थर्ड जेंडर स्टूडेंट्स ने भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. यूपी से श्रेयस लोहिया और सौरव ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है.
टॉपर्स की लिस्ट इस प्रकार है.
कैसे करें अपना रिजल्ट चेक
1.NTA की आधिकारिक वेबसाइट [jeemain.nta.nic.in](https://jeemain.nta.nic.in) पर जाएं.
2. होम पेज पर "JEE Main 2025 Session-1 Result" लिंक पर क्लिक करें.
3. एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
4. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
लिंक एक्टिव होने का इंतजार करें
फिलहाल कुछ उम्मीदवारों को रिजल्ट लिंक ओपन करने में दिक्कत हो सकती है. एनटीए किसी भी समय लिंक एक्टिव कर सकता है, इसलिए अभ्यर्थी समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.
JEE Main 2025 सेशन-1 के रिजल्ट जारी होने के बाद अब उन स्टूडेंट्स के लिए अगला बड़ा कदम JEE Advanced 2025 की परीक्षा होगी. जेईई मेन क्वालीफाई करने वाले टॉप 2.5 लाख उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड में शामिल होने का मौका मिलेगा.
जेईई एडवांस्ड से मिलेगा IIT में एडमिशन
जेईई एडवांस्ड पास करने वाले उम्मीदवारों को JoSAA काउंसलिंग के जरिए देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलेगा. इनमें IIT, NIT, IIIT और GFTI जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं शामिल हैं. हर साल जेईई एडवांस्ड में टॉप रैंक लाने वाले कई स्टूडेंट्स IIT Bombay के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) कोर्स को प्राथमिकता देते हैं.
कैसे मिलेगा एडमिशन?
1. जेईई मेन पास करें – मेन्स में सफल होने के बाद ही जेईई एडवांस्ड में बैठ सकते हैं.
2. जेईई एडवांस्ड दें – इसमें अच्छा स्कोर लाकर टॉप IITs में सीट हासिल की जा सकती है.
3.JoSAA काउंसलिंग – जेईई एडवांस्ड के स्कोर के आधार पर IIT, NIT, IIIT और अन्य GFTI में सीट अलॉट होती है.
IIT Bombay CSE की सबसे ज्यादा डिमांड
हर साल टॉप रैंकर्स का सबसे पहला चुनाव IIT Bombay का B.Tech CSE कोर्स रहता है. यह भारत का सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रोग्राम माना जाता है, जहां एडमिशन पाना बेहद मुश्किल होता है/
अब जब जेईई मेन 2025 का रिजल्ट आ चुका है, तो जिन स्टूडेंट्स का सपना IIT में पढ़ने का है, वे जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुट जाएं.