Devotees visit Varanasi: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद लोग वाराणसी की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए वारणसी प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गई है. इस कारण लोगों ने सरकार और प्रशासन की ओर से किए गए बेहतर प्रबंधन की तारीफ की है.
Trending Photos
Devotees visit Varanasi: प्रयागराज महाकुंभ के कारण वाराणसी में रोजाना आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से विशेष तैयारी की गई है. लोगों ने सरकार और प्रशासन के बेहतर प्रबंधन की तारीफ की. संगम नगरी प्रयागराज में हिंदुओं का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ हो रहा. वहां पर रोजाना लाखों-करोड़ों श्रद्धालु जा रहे हैं, जिनके पलट प्रवाह के चलते पड़ोसी जिले महादेव की नगरी काशी में भी बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है.
क्या बताया एसीपी ने
एसीपी अतुल अंजान ने बताया, "महाकुंभ के कारण काशी में पिछले 15-20 दिनों से श्रद्धालुओं का बहुत अधिक आगमन हो रहा है. इसके दृष्टिगत जगह-जगह पर डायवर्जन पॉइंट बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं हो, इसलिए कई जगह पर इंडीकेटर भी लगाए गए हैं. ट्रैफिक को लेकर कई महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की गई है और जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है."
बनाए गए हैं डायवर्जन पॉइंट
उन्होंने बताया, "गोदौलिया चौराहे से विभिन्न दिशाओं में श्रद्धालु जा रहे हैं. इसको ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण डायवर्जन पॉइंट बनाए गए हैं. सभी जगह पुलिस बल की अधिक तैनाती की गई है." मध्य प्रदेश के जबलपुर से आईं एक महिला श्रद्धालु भारती पटेल ने बताया, "बनारस में इतनी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही, जितनी मैंने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखी. कुंभ में भी हमें इतनी भीड़ नहीं दिखी, जितनी भीड़ यहां पर देखने को मिल रही है. हमने बहुत अच्छे से बाबा के दर्शन किए. प्रशासन की व्यवस्था बहुत अच्छी है."
क्या कहते हैं श्रद्धालु
झारखंड से आने वाली महिला श्रद्धालु किरण केसरी ने बताया, "महाकुंभ स्नान करने के बाद हम वाराणसी आए हैं. यहां पर श्रद्धालुओं की करोड़ों की भीड़ देखने को मिल रही है. हम अयोध्या भी गए थे. वहां भी भीड़ थी. घंटों इंतजार के बाद बाबा विश्वनाथ का बहुत अच्छे से दर्शन हुआ. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है."
काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
झारखंड से ही आने वाले मनमोहन ने भी काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की बात कही. उन्होंने कहा कि "हमें अपेक्षा नहीं थी कि इतनी भीड़ मिलेगी. प्रयागराज और अयोध्या में भी बहुत भीड़ देखने को मिली. वहीं, काशी में भी करोड़ों की संख्या में लोग आए हुए हैं."
एक अन्य श्रद्धालु प्रदीप ने बताया, "काशी में अयोध्या जितनी भीड़ देखने को मिल रही है. काफी मुश्किलों के बाद बाबा का दर्शन हो रहा है. लेकिन दर्शन के बाद बहुत खुशी हो रही है." (रिपोर्ट- आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- हर दिन संगम से निकल रहा है 10-15 टन कचरा, ऐसे काम करता है ट्रैश स्कीमर मशीन?