Kanpur News: कानपुर IIT में फांसी के फंदे पर झूला पीएचडी स्कॉलर, उम्र बस 24 साल, मौत की खबर से परिवार में कोहराम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2641846

Kanpur News: कानपुर IIT में फांसी के फंदे पर झूला पीएचडी स्कॉलर, उम्र बस 24 साल, मौत की खबर से परिवार में कोहराम

Kanpur Latest News: उत्तरप्रदेश के कानपुर आईआईटी से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है जिसमें 24 साल के पीएचडी फर्स्ट ईयर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जानिए पूरा मामला क्या है? 

 

Kanpur News: कानपुर IIT में फांसी के फंदे पर झूला पीएचडी स्कॉलर, उम्र बस 24 साल, मौत की खबर से परिवार में कोहराम

Kanpur News Hindi: उत्तरप्रदेश के कानपुर आईआईटी से एक हत्या का मामला सामने आया है जिसमें फिर एक छात्र नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. अंकित यादव दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी आईआईटी दिल्ली से एमएससी करने के बाद जुलाई 2024 में ही अंकित ने यहां एचडी में एडमिशन लिया था. 
मृतक छात्र स्कॉलर पीएचडी का छात्र था. सूचना पर पुलिस के साथ फॉरेन्सिक और आईआईटी प्रशासन मौके पर जांच करने पहुंचे जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया इसके साथ ही परिवार को घटना की जानकारी दी गई है. बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. 

मामला कहां का है ? 
नोएडा सेक्टर 71 जागृति अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 399 D के रहने वाले 24 साल के अंकित यादव आईआईटी कानपुर से केमिस्ट्री से पीएचडी कर रहा था उसका पीएचडी का पहला साल चल रहा था.सोमवार को हॉस्टल को में रहने वाले सभी छात्रों को जब अंकित दिखाई नही दिया तो उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया और आवाज दी जब कोई आवाज नहीं और दरवाजा भी नहीं खुला तो छात्रों ने खिड़की से झांका तो अंकित का शव पंखे से लटका मिला. 

पुलिस का कहना है 
आईआईटी सुरक्षा अधिकारी को 5 बजे सूचना मिली कि आईआईटी कैंपस के हॉस्टल एच-103 में छात्र का शव लटका हुआ मिला है. सूचना के बाद सुरक्षा कर्मी ने आईआईटी प्रशासन को सूचना दी उसके बाद अंकित यादव के कमरे पर पहुँचे काफी देर से छात्र अपने फोन कॉल और दरवाजा खटखटाने पर कोई रिस्पांस नहीं कर रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाने की पुलिस और आईआईटी प्रशासन दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो फंदे से शव लटका मिला था. 

Trending news