अयोध्या पहुंच रहा कुंभ का सैलाब, माघ पूर्णिमा पर 20 किमी पहले ही छोड़ने पड़ेंगे वाहन, जानें सीएम योगी का क्राउड मैनेजमेंट प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2641745

अयोध्या पहुंच रहा कुंभ का सैलाब, माघ पूर्णिमा पर 20 किमी पहले ही छोड़ने पड़ेंगे वाहन, जानें सीएम योगी का क्राउड मैनेजमेंट प्लान

Mahakumbhh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के बाद अयोध्या व अन्य धार्मिक स्थलों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक की. बैठक में भीड़ को लेकर दिशा निर्देश दिए.

 

 

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. दरअसल पांचवी माघ पूर्णिमा को लेकर ज्यादा भीड़ को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भीड़ के चलते बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट का प्लान लागू करने के आदेश दिए है. पिछले कई दिनों से भयंकर जाम को लेकर काफी समस्याओं का सामना करने पड़ रहा है. कई- कई घंटों तक लोग सड़को पर फसे हुए है. इतनी ज्यादा भीड़ में भी लोगों का स्नान करने का सिलसिसा जारी है. महाकुंभ में प्रतिदिन लगभग 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे है. भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक की. दरअसल लोग कुंभ स्नान के बाद अयोध्या की तरफ आ रहे है.

कुंभ के बाद अयोध्या में भारी भीड़
दरअसल लोग कुंभ स्नान के बाद अयोध्या की तरफ आ रहे है. जिससें कुंभ के बाद अयोध्या में भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है जिससें आने जाने वाले लोगों को ट्राफिक को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबरदस्त भीड़ की वजह से अयोध्या की ओर जाने वाली सभी सड़कें कई किलोमीटर तक जाम है. जिससे लोगों की आवाजाही में परेशानी हो रही है. 12 फरवरी को लेकर हो रहे ज्यादा भीड़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अयोध्या शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर ही वाहनों की आवाजाही को बंद करवा दिया है. जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए ट्राफिक को लेकर परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है.

और भी पढ़े: Mahakumbh 2025: कुंभ स्नान का 45 करोड़ का टारगेट 30 दिनों में पार, महाकुंभ में अब क्यों भीड़ जुट रही अपार?

Trending news