Muradabad Latest News: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से एक फ़ूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है जिसमें कुछ लोगों ने गाजर का हलवा खाने के बाद अपनी तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई है जानिए पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Muradabad News Hindi: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र गांव फरीदनगर का मामला सामने आया है जिसमें बड़ी संख्या में लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए है जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कप मच गया है. सभी लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानिए पूरा मामला क्या है?
यह मामला मुरादाबाद के ठाकुरों ने शिक्षकों के लिए लग्न की दावत रखी थी जिसमें महमानों को यह दावत काफी महंगी पड़ गई. लग्न का खाना खाने से करीब 100 से अधिक लोग फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हुए है कुछ लोगों ने इस लग्न में गाजर का हलवा खाने के बाद अपनी तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई थी. गाजर के हलवे में मिलावट की बात की जा रही है जिसमें सोमवार रात को देर रात खाना खाने से कई लोगों को उल्टी और पेट में दर्द एंव चक्कर भी आए है. फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों को उनके परिवार वालों ने अलग-अलग निजी अस्पतालों में और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया है कुछ लोगों को हायर सेंटर भी रेफर किया गया है.