Raod Accident: यूपी के कैसरगंज इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है हादसा इतना भयानक था. कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
UP Road Accident: लखनऊ बहराइच NH हाइवे के कैसरगंज इलाके बेहड़ गांव के पास मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी गुलाम हजरत (65) एक कार से पत्नी, बहू और एक साल की बच्ची समेत पांच लोगों के साथ दवा लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे. महताब गाड़ी चला रहा था. कार लखनऊ-बहराइच मार्ग पर करीम बेहड़ गांव के पास जा रही थी. तभी सुबह पांच से छह बजे कैसरगंज की ओर से आ रही डंपर ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था. कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया. लिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से अपरा तफरी मच गई. पुलिस ने कार को जेसीबी से माध्यम निकलवाया. हादसे के दौरान सड़क पर भारी जाम लग गया.
घटना स्थल पहुंचे परिवार के लोग
परिवार के लोग घटना स्थल पहुंचे. पुलिस ने मृतक शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना में करीब 10 लोग घायल भी हुए है घायल लोगों को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने गंभीर रुप से घायल लोगों को लखनऊ अस्पताल में रेफर कर दिया. पुलिस ने घायलों लोगों के परिवार के लोगों को सूचना दे दी. घायलों के परिजनों ने मौके पर पहुंचक घायलों को निजी ईलाज के लिए अस्पताल ले गए.
और भी पढ़े: 'हेराफेरी, चार सौ बीसी और धांधली'... मिल्कीपुर चुनाव में हार पर कसमसाए अखिलेश तो केशव मौर्य ने दिया करारा जवाब