UP Latest News: बीजेपी पार्टी से विधायक गुलाब देवी की बेटी की शादी से एक अनोखी खबर सामने आई है जिसमें मंत्री अपने मुंह बोले मुस्लिम भाई के घर भात मांगने के लिए गई है. भाई ने बड़े ही घूमधाम से बहन का स्वागत किया और रस्मों व रीति- रिवाजों के साथ बहन को भात पहनाया.
Trending Photos
UP News: संभल जिले के चंदोसी विधान सभा सीट से बीजेपी की विधायक और यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की बेटी की शादी से पहले बीजेपी मंत्री की अनोखी खबर सामने आई है. जिसमें वो अपने मुंह बोले भाई के घर बात भागने के लिए पहुंची है. बीजेपी मंत्री गुलाब देवी अपनी बेटी की शादी से पहले अपने मुंह बोले भाई मुस्लिम शख्स सलीम के घर बेटी की शादी का भात मांगने पहुंची है. यही नहीं , बीजेपी मंत्री गुलाब देवी ने बेटी की शादी के भात मांगे जाने की रस्म के दौरान मुस्लिम सलीम के घर पर रिश्तेदार महिलाओं के साथ ढोलक की थाप पर भात के मंगल गीत भी गाए , बीजेपी मंत्री गुलाब देवी की यह अनोखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
25 वर्षों से कायम है रिश्ता
यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और मुस्लिम सलीम सैफी के बीच यह भाई-बहन का रिश्ता लगभग 25 वर्षों से कायम है. दोनों पहले कांग्रेस पार्टी में एक साथ थे. लेकिन अब अलग-अलग राजनीतिक दलों में होने के बावजूद उनके रिश्ते में कोई कमी नहीं आई है. दरअसल माध्यमिक शिक्षामंत्री गुलाब देवी अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं, उनके कोई भाई नहीं है , इसलिए उन्होंने मुस्लिम सलीम सैफी को मुंहबोला भाई बनाया है.
25 वर्षों से बांधती है राखी
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी पिछले 25 वर्षों से रक्षाबंधन पर सलीम सैफी को राखी बांधती आ रही हैं. सलीम भी भाई का फर्ज अदा करते आ रहे है ,शादी हो या कोई त्यौहार मुस्लिम सलीम सैफी पूरी शिद्दत के साथ भाई होने का दायित्व निभाते है , सलीम सैफी इससे पहले भी शिक्षा मंत्री की 2 बेटियों की शादी में भात दे चुके है. और अभी इस रस्म को खूब बखूबी से निभा रहे है.
और भी पढ़े: संभल में कैसे 45 से घटकर 15 फीसदी रह गए हिन्दू, दहशत में जी रहे परिवार, जिले में अल्पसंख्यक दर्जा मांगा